Redmi 9 Power का 6GB स्टोरेज वेरियंट जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस नए वेरियंट को Redmi Note 10 सीरीज से पहले या उसके साथ लॉन्च किया जा सकता है। Redmi India ने अपने ट्विटर हैंडल से इस नए वेरियंट के लॉन्च के बारे में जानकारी शेयर की है। Redmi 9 Power को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। यह चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 9 4G का रिब्रांड वर्जन है। Also Read - Redmi Note 10S, Note 10 5G जल्द भारत में होंगे लॉन्च, मिलेगा 48MP का कैमरा और 5000mAh बैटरी
इस नए वेरियंट को भी Amazon India और Mi के आधिकारिक स्टोर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 12,999 रुपये हो सकती है। बता दें कि Redmi 9 Power के 4GB RAM + 128GB वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। हालांकि, ICICI बैंक यूजर को इस स्मार्टफोन की खरीद पर फ्लैट 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके शुरुआती वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है लेकिन यह भी 9,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। Also Read - 4GB RAM, 48MP कैमरा, 5000mAh से ज्यादा बैटरी वाले 5 सबसे सस्ते स्मार्टफोन, कीमत 12 हजार रुपये से कम
We believe more is always more. Also Read - Xiaomi ने Redmi Note 9, Note 9 Pro, Note 9 Pro Max स्मार्टफोन की कीमतें घटाईं, जानें नए दाम
Hence, we have pumped up the #Redmi9Power with a 6GB+128GB variant for you to always discover the more you seek!#ComingSoon pic.twitter.com/O2lbprDnTn
— Redmi India – #RedmiNote10 Series is coming! (@RedmiIndia) February 20, 2021
फीचर्स
Redmi 9 Power के इस नए वेरिएंट के कलर ऑप्शन में बदलाव किया जाएगा या नहीं, इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि ये 6,000mAh बैटरी के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है।
फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का दिया गया है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही 2MP का डेप्थ और 2MP का ही मैक्रो कैमरा भी दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ इंटिग्रेट किया गया है। फोन में 6.53 इंच की FHD+ स्क्रीन मिलती है। इसके डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में दमदार 6,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही, यह 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें USB Type C चार्जिंग जैक दिया गया है।