Redmi 9 Power स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है। एक टिप्स्टर की मानें तो यह फोन भारत में 15 दिसंबर को लॉन्च हो सकता है। शाओमी के सब ब्रांड की ओर से आने वाला यह स्मार्टफोन हाल में चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 9 4G का रिबैज्ड वर्जन हो सकता है। Redmi 9 Power स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल पर भी स्पॉट किा गया है। यह फोन कंसोल पर M2010J19SI मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। शाओमी इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट और 4GB रैम के स्टैंडर्ड वर्जन के रूप में लॉन्च हो सकते हैं। Also Read - Xiaomi Sale का आखिरी दिन आज, 6999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें ये स्मार्टफोन्स
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने गुरुवार को ट्वीट करके Redmi 9 Power स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की जानकारी दी है। शर्मा ने बताया कि यदि आखिरी मिनट में कोई बदलाव नहीं होता है तो Redmi 9 Power स्मार्टफोन भारत में 15 दिसंबर को लॉन्च होगा। हालांकि यह जानकारी स्वतंत्र रूप से वेरिफाई नहीं हो सकी है। शाओमी ने भी इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि कंपनी पहले QLED Mi TV को टीज किया है, जो जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। Also Read - Redmi 9 Power Review : प्रीमियम डिजाइन वाला दमदार बजट smartphone
रिपोर्ट्स की मानें तो QLED Mi TV के साथ रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन इस महीने के अंत तक भारत में लॉन्च हो जाएगा। रेडमी 9 सीरीज ने भारतीय बाजार में इस साल अगस्त में Redmi 9 Prime की लॉन्चिंग के साथ एंट्री की थी। जिसमें एक समान्य Redmi 9 और Redmi 9 Prime स्मार्टफोन शामिल थे। वहीं जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन कोई और नहीं बल्कि रेडमी नोट 9 4G का रिबैज्ड वर्जन होगा। Also Read - Vivo Y12s price in india: वीवो लाया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, Redmi-Realme के इन फोन्स से टक्कर
Redmi 9 Power स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)
यह स्मार्टफोन Redmi Note 9 4G का रिब्रांडेड वर्जन होगा। जिसे 6.53 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 2,340 x 1,080 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।
फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है जो कि 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 18W की फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।