कई लीक्स के बाद शाओमी ने आखिरकार Redmi 9 Power की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। Redmi 9 Power स्मार्टफोन 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi 9 Power स्मार्टफोन हाल में चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 9 4G का ट्वीक्ड वर्जन होगा, जिसमें एक अतिरिक्त कैमरा सेंसर जोड़ा जा सकता है। यह स्मार्टफोन लगभग इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ वैश्विक बाजार में जल्द ही लॉन्च हो सकता है। हालांकि वैश्विक बाजार में यह फोन Redmi 9T के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Xiaomi Sale का आखिरी दिन आज, 6999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदें ये स्मार्टफोन्स
Redmi 9 Power स्मार्टफोन हाल में चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 9 4G का ट्वीक्ड वर्जन होगा। यह फोन चार रंग ब्लू, ब्लैक, औरेंज और ग्रीन में लॉन्च हो सकता है। जिसके संकेत mi.com के टीजर पेज से मिलते हैं। जैसा की शुरुआत में ही बताया गया है कि इन दोनों फोन में सिर्फ कैमरा कॉन्फिग्रेशन का अंतर देखने को मिल सकता है। रेडमी भारत में लॉन्च हो रहे Redmi 9 Power स्मार्टफोन में 2MP Macro कैमरा दे सकता है। इस प्रकार से फोन 48MP (wide) + 8MP (ultra-wide) + 2MP (macro) + 2MP (depth) सेटअप के साथ लॉन्च हो सकता है। Also Read - Redmi 9 Power Review : प्रीमियम डिजाइन वाला दमदार बजट smartphone
Redmi 9 Power के स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है, जो 4GB रैम और 64GB/128GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। डिवाइस में 6.53inch का IPS LCD पैनल दिया जा सकता है, जो 1080×2340 pixels (FHD+) रेजोल्यूशन और ड्यू ड्रॉप नॉच हाउसिंग के साथ आएगा, जिसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Also Read - Vivo Y12s price in india: वीवो लाया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, Redmi-Realme के इन फोन्स से टक्कर
स्मार्टफोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है, जिसे चार्जिंग के लिए 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। फोन में स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ, GNSS (GLONASS, GALILEO, BDS), accelerometer, proximity, compass और एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 मिल सकता है।