चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi के सब ब्रांड Redmi ने इस महीने भारतीय बाजार में अपने दो अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स Redmi 9 सीरीज के तहत लॉन्च किए गए हैं। कंपनी ने अगस्त के शुरुआती सप्ताह में अपने Redmi 9 Prime को लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने कल यानि की 27 अगस्त को Redmi 9 को लॉन्च किया है। यह Xiaomi का पहला स्मार्टफोन है जो MIUI 12 आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इन दोनों स्मार्टफोन्स की खास बात ये है कि इन्हें 10,000 रुपये से कम प्राइस रेंज के साथ लॉन्च किया गया है। आइए, जानते हैं किस स्मार्टफोन को खरीदना आपके लिए होगा फायदे का सौदा? Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
Redmi 9 Prime
कंपनी के इस क्वाड रियर कैमरा सेट-अप वाले बजट स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो ये 6.53 इंच के फुल HD+ IPS डिस्प्ले के साथ आता है। इसके डिसप्ले का रिजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल दिया गया है। Redmi 9 Prime दो स्टोरेज ऑप्शन्स- 4GB RAM + 128GB और 4GB RAM + 128GB में आता है। इसके बेस मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 5,020mAh की दमदार बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। Also Read - Redmi 9 Prime 5020mAh बैटरी, 5 कैमरा फोन Amazon Sale से सिर्फ ₹1,583 की EMI में खरीदें
Redmi 9 Prime MediaTek Helio G80 SoC के साथ आता है। फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये MIUI 12 पर आधारित Android 10 के साथ आते हैं। फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके बैक में चार कैमरे दिए गए हैं। फोन में 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है जो कि वाटरड्रॉप नॉच में फिट किया गया है। Also Read - Xiaomi Republic Day Sale शुरू, स्मार्टफोन्स और TV पर बंपर डिस्काउंट
Redmi 9
कल लॉन्च हुए Redmi 9 की बात करें तो इसे ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किया गया है। Redmi 9 को भी कंपनी ने दो स्टोरेज ऑप्शन्स- 4GB RAM + 128GB और 4GB RAM + 128GB में लॉन्च किया है। इसके बेस मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है। जबकि, इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। ये फोन भी Android 10 पर आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
Redmi 9 फोन MediaTek Helio G35 SoC के साथ आता है। इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो ये ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। फोन के बैक में 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। जिसका अपर्चर f/2.2 है। इसके अलावा इसमें 2MP का दूसरा डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही, इसमें LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। फोन में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच फीचर किया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरे को फिट किया गया है।
हमारा फैसला
Redmi 9 और Redmi 9 Prime एक ही सॉफ्टवेयर फीचर्स के साथ आते हैं। दोनों ही डिवाइसेज में आपको एक ही यूजर इंटरफेस मिलेगा। बात रही कैमरे की तो Redmi 9 Prime का कैमरा बेहतर है। साथ ही, आपको इसमें एक बेहतर प्रोसेसर मिलता है। 9,999 रुपये की कीमत में आपके इसका बेस वेरिएंट मिलता है। वहीं, Redmi 9 की बात करें तो इसमें आपको इस प्राइस में 128GB स्टोरेज वाला डिवाइस मिलता है। अगर, आपको कम स्टोरेज चाहिए और ज्यादा फीचर्स चाहिए तो आप Redmi 9 Prime के साथ जा सकते हैं।
Features | Xiaomi Redmi 9 Prime |
---|---|
Price | 9999 |
Chipset | Media Tek Helio G80 |
OS | MIUI 12 based on Android 10 |
Display | 6.53-inch full-HD+ IPS display -1,080×2,340 pixels |
Internal Memory | 4GB + 64GB |
Rear Camera | 13 Megapixel + 8 Megapixel ultra-wide camera + 5 Megapixel Macro Shooter + 2 Megapixel Depth sensor |
Front Camera | 8 Megapixel |
Battery | 5020 mah with 18-Watt Fast Charging |