Redmi 9T launched: Xiaomi ने शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में Redmi Note 9T के साथ Redmi 9T स्मार्टफोन भी लॉन्च किया। चीन में नवंबर में लॉन्च हुए Redmi Note 9 4G को ही इंटरनेशनल मार्केट में Redmi 9T नाम से पेश किया गया है। भारत में इस स्मार्टफोन को पिछले महीने हल्के बदलाव के साथ Redmi 9 Power नाम से लॉन्च किया गया था। Redmi 9T में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Also Read - OPPO A93 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी और 48MP कैमरा
रेडमी 9टी की कीमत (Redmi 9T price)
Redmi 9T को तीन वेरियंट में पेश किया गया है। फोन के 4GB + 64GB मॉडल का दाम 159 यूरो (करीब 14,300 रुपये) और 4GB + 128GB वाले मॉडल की कीमत 189 यूरो (करीब 17 हजार रुपये) है। वहीं, 6GB + 128GB वाले टॉप वेरियंट का दाम 199 यूरो (करीब 17,900 रुपये) है। शाओमी का यह फोन कार्बन ग्रे, ट्विलाइट ब्लू, सनराइज ऑरेंज और ओशन ग्रीन कलर ऑप्शन में आया है। Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
रेडमी 9टी की खूबियां (Redmi 9T specifications)
Redmi 9T स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर के साथ 4GB और 6GB रैम के ऑप्शन दिए गए हैं। Also Read - Flipkart Big Saving Days 2021: Moto G 5G पर धमाकेदार ऑफर, फ्लिपकार्ट की नई सेल में बंपर छूट
रेडमी के इस फोन के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का एक और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर शामिल हैं। फोन का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
रेडमी 9टी में 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन हैं। स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफान में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, IR ब्लास्टर, NFC, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन की साइड में दिया गया है।
You Might be Interested
8999