Xiaomi अपनी Redmi K30 सीरीज का आखिरी स्मार्टफोन Redmi K30S जल्द ही लॉन्च कर सकती है। K-सीरीज का नया स्मार्टफोन Redmi K30 Ultra के मुकाबले किफायती होगा और यह स्मार्टफोन 27 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है। हालांकि इसकी आखिकारिक जानकारी नहीं है। Also Read - Flipkart Sale: 108MP कैमरा, 8GB RAM, 5000mAh बैटरी वाले 5G स्मार्टफोन Mi 10T Pro पर जबरदस्त ऑफर, Rs. 3334 EMI में ले जाएं घर
रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10T का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जो कुछ वक्त पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है और साथ में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन सिर्फ ब्रांडिंग का ही अंतर अब तक नजर आ रहा है। Also Read - 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले 5G फोन Xiaomi Mi 10T को 7000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका
Playfuldroid ने चीनी सोशल मीडिया वीबो पर इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की जानकारी पोस्ट की है। हालांकि शाओमी की ओर से अभी तक इस संबंध में कुछ नहीं कहा गया है। पिछले रिपोर्ट्स पर नजर डाले तो यह स्मार्टफोन Redmi K30 5G के अपग्रेड के रूप में लॉन्च होगा। इस साथ ही अगस्त में लॉन्च हुए Redmi K30 Ultra स्मार्टफोन से इस डिवाइस की कीमत कम होगी। शाओमी इस फोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। Also Read - Xiaomi Mi 10T और Mi 10T Pro यूजर्स को मिलेगा Android 11 अपडेट
Redmi K30S specifications (अनुमानित)
यदि शाओमी का यह स्मार्टफोन Mi 10T का रिब्रांडेड वर्जन हुआ तो, इस डुअल सिम सपोर्ट वाले स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 मिलेगा। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस (1,080×2,400 pixels) डिस्प्ले मिलेगा, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिल सकता है। यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 865 SoC, 8GB तक की LPDDR5 RAM के साथ आ सकता है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा होगा, जिसका मुख्य लेंस 64-megapixel का होगा। इसके अतिरिक्त फोन में 13-megapixel का ultra-wide-angle लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिल सकता है। फ्रंट में कंपनी ने 20 मेगापिक्सल का लेंस दे सकती है। डिवाइस 5,000mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग के साथ आ सकता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।