Redmi K40, K40 Pro की लॉन्च डेट सामने आई है। इस स्मार्टफोन सीरीज को पिछले दिनों सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर देखा गया है। चीन में इस सीरीज को 25 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसे POCO F2 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च डेट के बारे में आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। Also Read - Redmi K40 5G को POCO F2/F3 के नाम से किया जाएगा लॉन्च! सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट
TENAA पर Redmi K40 को मॉडल नंबर M2012K11AC के नाम से लिस्ट किया गया है। वहीं, Redmi K40 Pro को मॉडल नंबर M2012K11C के नाम से देखा गया है। दोनों ही स्मार्टफोन 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आ सकते हैं। फोन के डिजाइन भी काफी हद तक एक जैसे ही हो सकते हैं। सर्टिफिकेशन साइट पर फोन के कई फीचर सामने आए हैं लेकिन कुछ मुख्य फीचर जैसे की प्रोसेसर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। Also Read - 108MP कैमरा, 12GB RAM और 33W fast charging के साथ आया Xiaomi Redmi K40 Pro+, जानें 5 बड़ी बातें
Redmi K40 Series
TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, Redmi K40 सीरीज के स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकते हैं। साथ ही, इनमें 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। फोन के बैटरी की बात करें तो ये 4,500mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकते हैं। Also Read - Realme GT की कितनी होगी कीमत? लॉन्च से पहले आ गई डिटेल
Redmi K40 में MediaTek Dimensity 1200 या Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही, इस सीरीज के स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन के बेस मॉडल में 6GB RAM + 128GB की स्टोरेज सपोर्ट दी जा सकती है।
वहीं, Redmi K40 Pro में QHD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें 8GB RAM + 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। फोन के बैक में 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेट-अप देखने को मिल सकता है। इसे Mi 11 का रीब्रांड वेरिएंट कहा जा सकता है।