शाओमी ने चीन में एक लॉन्च इवेंट पर कई सारे नए प्रोडक्ट अनाउन्स किए, जिनमें Redmi K50, Redmi K50 Pro और Redmi K40S स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं। इनमें से Redmi K50 सीरीज कंपनी की पुरानी Redmi K40 लाइनअप की सक्सेसर है, जबकि नया Redmi K40s पुरानी लाइनअप का रिफ्रेश्ड वर्जन है। Also Read - 64MP कैमरा, 8GB तक RAM और 4250mAh बैटरी वाले Xiaomi 11 Lite NE 5G को धमाल ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका, Amazon पर मिल रहा Discount
Redmi K50 और Redmi K50 Pro स्मार्टफोन में MediaTek के प्रीमीयम चिपसेट मौजूद हैं, जबकि Redmi K40S में Snapdragon 870 प्रोसेसर मिलता है। आइए इन सभी डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर नजर डाल लेते हैं। Also Read - Redmi Note 11T Pro और Redmi Note 11T Pro+ की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म, स्पेसिफिकेशन भी हुए लीक
Redmi K50 Pro, Redmi K50, Redmi K40S कीमत
Redmi K50 Pro की कीमत CNY 2,999 (लगभग 36,000 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन का 8GB + 256GB वेरिएंट CNY 3,299 (लगभग 39,500 रुपये) का है, 12GB + 256GB वेरिएंट CNY 3,599 (लगभग 43,000 रुपये) का है और 12GB + 512GB वेरिएंट CNY 3,999 (लगभग 48,000) रुपये का है। Also Read - Poco X4 GT स्मार्टफोन IMEI डेटाबेस में हुआ स्पॉट, 8GB RAM के साथ मिल सकते हैं ये फीचर्स
Redmi K50 की कीमत CNY 2,399 (लगभग 28,700 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन का 8GB + 256GB वेरिएंट CNY 2,599 (लगभग 31,000 रुपये) का है और 12GB + 256GB वेरिएंट CNY 2,799 (लगभग 33,500 रुपये) का है।
Redmi K40S की कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,500 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन का 8GB + 128GB वेरिएंट CNY 1,999 (लगभग 24,000 रुपये) का है, 8GB + 256GB वेरिएंट CNY 2,199 (लगभग 26,300 रुपये) का है और 12GB + 256GB वेरिएंट CNY 2,399 (लगभग 28,700 रुपये) का है।
Redmi K50 Pro स्पेसिफिकेशन्स
Redmi K50 Pro में 6.67-इंच की OLED 2K स्क्रीन है, जो Dolby Vision, HDR10+ सपोर्ट, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइट्नेस, DCI-P3 colour gamut और Gorilla Glass Victus के साथ आती है।
डिवाइस में 4nm MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर है और यह 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी पर चलता है। फोन की बैक पर 100MP + 8MP + 2MP कैमरा सेटअप और सामने 20MP का सेल्फी कैमरा है।
Redmi K50 स्पेसिफिकेशन्स
Redmi K50 में भी प्रो मॉडल जैसी स्क्रीन है। इस डिवाइस में 5nm MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर मौजूद है और यह 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5500mAh बैटरी से लैस है। फोन की बैक पर 48MP + 8MP + 2MP कैमरा सेटअप है और सामने 20MP का सेंसर है।
Redmi K40S स्पेसिफिकेशन्स
Redmi K40S में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली 6.67-इंच Full HD+ Samsung E4 AMOLED स्क्रीन है। यह फोन 7nm Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 67W फास्ट चार्जिंग वाली 4,500mAh बैटरी मौजूद है। फोन की बैक पर 48MP + 8MP + 2MP कैमरा सेटअप है और सामने एक 20MP का सेल्फी कमेर है।