Redmi K50i 5G स्मार्टफोन 20 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। इस फोन को कंपनी ने Amazon India पर लिस्ट किया है। साथ ही, इसकी लॉन्च डेट अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। फोन की कीमत लॉन्च से पहले सामने आ गई है। इसे 6GB/8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। फोन के अब तक लीक हुए फीचर्स के मुताबिक, इसका सीधा मुकाबला Realme GT Neo 3 से होगा। आइए, जानत हैं फोन के फीचर्स और लीक हुई कीमत के बारे में… Also Read - Smartphone Under 26000: 144Hz डिस्प्ले, 64MP कैमरा, 5080mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं ये फोन, कीमत 26 हजार से है कम
रेडमी K Series की तीन साल बाद भारत में वापसी हो रही है। 2019 में कंपनी ने Redmi K20 Series पेश किया था, जो यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। हालांकि, कंपनी ने इस सीरीज में इसके बाद पिछले तीन साल से कोई डिवाइस लॉन्च नहीं किया है। Also Read - 8GB RAM, 64MP कैमरा, और 144Hz डिस्प्ले वाले Redmi K50i 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon पर मिल रहा ₹3000 का बंपर Discount
Redmi K50i 5G के फीचर्स
Redmi K50i 5G में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस (FHD+) IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें MediaTek Dimensity 8100 SoC प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही, फोन में 8GB LPDDR4X RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज फीचर मिलेगा। यह फोन 5,080mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर से साथ लॉन्च होगा। Also Read - 144Hz डिस्प्ले, 64MP कैमरा, 8GB RAM और 5080mAh बैटरी वाले Redmi K50i 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, Amazon पर मिल रहा बंपर Discount
रेडमी के इस फोन के कैमरे फीचर की बात करें तो इसमें 64MP का मेन लेंस मिलेगा। बैक में तीन कैमरे दिए जाएंगे, जिनमें मेन कैमरे के अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिल सकता है। फोन Android 12 पर बेस्ड MIUI 13.1 के साथ आ सकता है।
Redmi K50i 5G की कीमत और सेल डेट
MySmartPrice ने Redmi K50i 5G की कीमत के बारे में डिटेल शेयर की है। इस फोन की कीमत 24,000 रुपये से लेकर 33,000 रुपये के बीच हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 26,999 रुपये हो सकती है। फोन का टॉप वेरिएंट 31,999 रुपये में आ सकता है।
इसे तीन कलर ऑप्शन- Phantom Blue, Stealth Black और Quick Silver में पेश किया जा सकता है। इसकी पहली सेल 22 जुलाई को आयोजित की जा सकती है। Amazon के साथ-साथ फोन को Mi Store के जरिए सेल किया जाएगा। HDFC बैंक यूजर को इसके साथ ऑफर मिल सकता है।