Redmi Note 11 सीरीज चीन में लॉन्च हो चुकी है। अब कंपनी अपने इस पोर्टफोलियों को भारत लाने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी इसकी शुरुआत सिर्फ एक हैंडसेट की लॉन्चिंग के साथ कर रही है। दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में कल यानी 30 नवंबर को Redmi Note 11T 5G लॉन्च करने वाली है। ब्रांड ने इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स को पहले ही टीज कर दिया है। रेडमी के इस डिवाइस में 33W की फास्ट चार्जिंग, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 6nm का प्रोसेसर मिलेगा। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन क्या कुछ खास हो सकता है। Also Read - 108MP मेन कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB तक RAM वाले Redmi Note 11 Pro पर बंपर Discount, अभी Amazon से सस्ते में खरीदने का मौका
कब होगा लॉन्च?
रेडमी नोट 11टी 5G स्मार्टफोन भारत में 30 दिसंबर को लॉन्च हो रहा है। इस इवेंट को कंपनी लाइव-स्ट्रीम करेगी। इसे आप कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जाकर देखकर सकते हैं। इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। Also Read - Redmi K50i भारत में जल्द होगा लॉन्च, खास स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा
Redmi Note 11T 5G Price In India (अनुमान)
रेडमी के इस फोन की आधिकारिक कीमत का पता कल यानी 30 नवंबर को लॉन्चिंग के साथ पता चल जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन तीन कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। इसके 6GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये हो सकती है। यह कीमत लीक रिपोर्ट्स की आधार पर बताई गई हैं। Also Read - Realme C30 Vs Redmi 10A: कम कीमत में कौन-सा स्मार्टफोन खरीदना रहेगा बेस्ट? जानें यहां...
स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 11T 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह 6.6-inch का IPS LCD डिस्प्ले होगा। इसमें पंच होल कटआउट दिया जा सकता है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा होगा। रियर साइड की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP होगा। इसके अलावा सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जा सकता है।
वहीं फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही Redmi Note 11T 5G में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह डिवाइस Android 11 पर आधारित MIUI 12/ MIUI 12.5 पर काम करेगा। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। हैंडसेट तीन कॉन्फिगरेशन 6GB RAM + 64GB स्टोरेज, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में लॉन्च हो सकता है।