Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन का Champagne Gold कलर वेरिएंट लॉन्च हुआ है। नए कलर वेरिएंट के साथ यह स्मार्टफोन अमेजन, मी होम और मी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त यह दोनों स्मार्टफोन Aurora Blue, Glacier White और Interstellar Black कलर में उपलब्ध हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को कंपनी ने इस साल मार्च में लॉन्च किया था। Also Read - Amazon Sale का आखिरी दिन, 48MP कैमरा, 128GB स्टोरेज वाले Redmi Note 9 Pro को Rs 659 EMI में खरीदने का मौका
Redmi Note 9 Pro Max, Redmi Note 9 Pro की कीमत
रेडमी इंडिया ने Redmi Note 9 Pro Max, Redmi Note 9 Pro का नया कलर वेरिएंट पेश किया है। दोनों स्मार्टफोन के नए वेरिएंट को कंपनी ने ट्विटर से लॉन्च किया है। Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन का Champagne Gold वेरिएंट 13,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा। यह कीमत फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं Redmi Note 9 Pro Max का Champagne Gold वेरिएंट 16,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ है, जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। Also Read - Xiaomi Republic Day Sale शुरू, स्मार्टफोन्स और TV पर बंपर डिस्काउंट
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi का ये मिड रेंज का स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro Max 6.67-inch के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल दिया गया है। इसमें IPS LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जिसका आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720 SoC ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। फोन 128GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। Also Read - Amazon Sale: नया फोन खरीदने की कर रहे प्लानिंग, तो इन पर जरूर डालें नजर
Redmi Note 9 Pro Max Android 10 पर रन करता है। इसे पावर देने के लिए 5,020mAh की बैटरी 33W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ दी गई है। इस स्मार्टफोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये 64MP के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 5MP का तीसरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 9 Pro स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो होल पंच डिजाइन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 5020mAh की बैटरी दी है जो कि 18 वॉट का फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स और रेडमी नोट 9 प्रो दोनों स्मार्टफोन एक जैसे ही है।
दोनों का कैमरा सेटअप अलग-अलग है। Redmi Note 9 Pro में दिए कैमरा सेटअप का प्राइमेरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। क्वार्ड कैमरा सेटअप के अन्य तीन कैमरा सेंसर – 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
You Might be Interested
13999