रिलायंस जियो ‘Happy New Year 2018’ प्लान आज से लाइव हो गया है। हाल ही में दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अपनी कुछ प्रीपेड प्लान में बदलाव किए थे, जिसमें यूजर्स को ज्यादा डाटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, अब यह प्लान कंपनी के वेबसाइट और एप में जियो के रिचार्ज सेक्शन में भी दिखाई दे रहा है, जहां से यूजर्स इस प्लान के लिए रिचार्ज कर सकते है। Also Read - Airtel, Jio और Vi के यह हैं सबसे सस्ते डेली डाटा प्लान, मिलते हैं अनलिमिटिड कॉलिंग जैसे कई बेनेफिट्स
Also Read - Reliance Jio के साथ जुड़े लाखों नए सब्सक्राइबर्स, Airtel से हो रही है कड़ी टक्करप्लान में बदलाव करने के पहले जियो अपने यूजर्स को 198 रुपए के रिचार्ज पर हर दिन 1जीबी डाटा ऑफर कर रहा है। वहीं, अब यूजर्स को 198 रुपए वाले प्लान में 28 दिनों के लिए 42जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, डाटा खत्म होने के बाद डाटा स्पीड 64kbps रह जाएगी। Also Read - Jio Vs Airtel: 666 रुपये में जियो या फिर एयरटेल कौन-सी कंपनी दे रही ज्यादा बेनेफिट्स?
इस बीच, 199 रुपए का जियो प्रापेड प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.2जीबी डाटा दिया जा रहा है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ ही जिसमें यूजर्स को 33.6जीबी डाटा मिल रहा है। रिलायंस जियो अब अपने यूजर्स को 149 रुपए में हर दिन 1जीबी डाटा के साथ सबसे सस्ता टैरिफ प्लान ऑफर कर रहा है। वहीं, 399 रुपए वाले प्लान की वैधता 70 दिनों से 84 दिन हो गया है। इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1जीबी डाटा दिया जाएगा। जिसका मतलब यह है कि यूजर्स को 84 दिनों के लिए 84जीबी डाटा दिया जा रहा है।
99 रुपए में यूजर्स को हर दिन 1जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, अब यह प्लान 349 रुपए में उपलब्ध होगा। वहीं, रिलायंस जियो अपने 459 और 499 रुपए वाले पैक पर भी 50 रुपए का डिस्काउंट दे रहा है। 449 रुपए वाले प्लान की वैधता 91 दिनों की है। साथ ही इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1जीबी डाटा दिया जा रहा है। जिसका मतलब यह है कि यूजर्स को 91 दिनों के लिए 91जीबी डाटा दिया जा रहा है।