रिलायंस जियो भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए एक बजट फोन पर काम कर रही है। पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 50 डॉलर (लगभग 4 हजार रुपये) की कीमत वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अगले साल की शुरुआत में एक फीचर फोन लॉन्च करेगी। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो यह कोई नया फोन नहीं होगा। दरअसल, रिलायंस जियो ने पहले अपने फीचर फोन के रूप में जियो फोन (Jio Phone) को लॉन्च किया था, जो 4GVoLTE सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन की मौजूदा कीमत 699 रुपये है। Also Read - Vivo S7t स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानिए क्या होगा इस 5G फोन में खास
कितनी होगी नए Jio Phone की कीमत?
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को रिलॉन्च करने की योजना में है। यह फोन साल 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। यह कदम एक सवाल खड़ा करती है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ऐसा नए सब्सक्राइबर्स और ऑनलाइन एजुकेशन रेवेन्यू के लिए कर रही है। जियो के अगले फोन की कीमत 1000 रुपये से कम होगी, लेकिन यह पिछले फोन से कम होगी। इससे पहले भी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि जियो फोन (Jio Phone) की कीमत को बढ़ाकर 999 रुपये किया जा सकता है। Also Read - Jio फ्री में दे रहा है Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar VIP, ऐसे करें अप्लाई
इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि नया जियो फोन (Jio Phone) Flex द्वारा मैनुफैक्चर किया जाएगा। जिसमें कुछ नए सब्सक्रिप्शन प्लान होंगे और लगभग 8 लाख रिटेल स्टोर पर यह स्मार्टफोन उपलब्ध होगा। बता दें कि रिलायंस जियो भारत में इस वक्त टॉप सेल्यूलर नेटवर्क प्रोवाइडर है। जियो के सब्सक्राइबर्स की संख्या 40 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है। Also Read - Nokia 1.4, Nokia 6.4 5G और Nokia 7.4 5G जल्द होंगे लॉन्च, सामने आए फीचर्स
कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो जियो इन दिनों एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। जियो इस कथित स्मार्टफोन को जियो फोन के बाद लॉन्च कर सकती है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी जियो फोन की रिलॉन्चिंग से एक बार फिर फीचर फोन बाजार में टॉप स्पॉट प्राप्त करना चाहती है, जो उसे दो साल पहले प्राप्त हुआ था। 4G के अतिरिक्त जियो 5G सर्विस पर भी तेजी से काम कर रही है और रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल अंत तक यह सेवा भारत में देखने को मिल सकती है।