आसुस ने ROG Phone 3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया है। यानी इसका डिजाइन बहुत हद तक पिछले आरओजी फोन ROG Phone 2 जैसा ही है। हालांकि इसके कई फीचर को पहले के मुकाबले बेहतर किया गया है। इस स्मार्टफोन में फिलहाल सबसे ताकतवर प्रोसेसर्स में से एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस मिलता है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो पिछले स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप था। आइए जानते हैं इसके सभी फीचर्स के बारे में…. Also Read - Top 5 Laptops Under 30000 in India: कम कीमत में चाहते हैं बेहतरीन लैपटॉप, इन पर जरूर डालें नजर
ROG Phone 3 स्पेसिफिकेशन्स
आसुस ROG Phone 3 स्मार्टफोन में 6.59 इंच का OLED HDR एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में पावर देने के लिए स्नैपड्रैगन 865 प्लस (Snapdragon 865 Plus) प्रोसेसर लगा है, जो 5जी सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को 16 जीबी तक की LPDDR5 RAM और 512GB तक की UFS 3.1 ROM के साथ लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आता है। हालांकि भारत में कंपनी ने इसके सिर्फ दो वेरिएंट 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम लॉन्च किए हैं। Also Read - गेमिंग स्मार्टफोन ASUS ROG Phone 5 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
गेमिंग स्मार्टफोन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 6000 एमएएच की बैटरी दी है, जैसा कंपनी ने पिछले साल दिया था। यह फोन 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। ROG Phone 3 स्मार्टफोन में कंपनी ने साइड चार्जिंग पोर्ट भी दिया है, जो अतिरिक्त है। यानी सामान्य स्मार्टफोन्स से अलग इस फोन में दो टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मौजूद हैं। फोन में अल्ट्रासोनिक एयरट्रिगर दी गई हैं, जो गेमिंग के दौरान प्लेयर को ज्यादा कंट्रोल प्रदान करती है। Also Read - Asus ROG Phone 5 इस तारीख को हो रहा लॉन्च, होगा सबसे धांसू Gaming Phone
कीमत
यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के जरिए भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है। हालांकि कंपनी ने वैश्विक बाजार में इस स्मार्टफोन का 16 जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च किया है। इस फोन का सीधा मुकाबला लेनोवो लीगन से होगा, जो आज ही लॉन्च हुआ है। लेकिन लीगन के भारत में लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं है।