SamsungGalaxy A02 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया। इस बजट फोन में 6.5-इंच इनफिनिटी-V डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इनके अलावा Galaxy A02 में MediaTek MT6739W क्वाड-कोर प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां हैं। आइए आपको सैमसंग के इस सस्ते स्मार्टफोन की कीमत और खूबियों के बारे में डीटेल में बताते हैं। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
Samsung Galaxy A02 की कीमत
Galaxy A02 को थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 2,999 THB (थाईलैंड की करेंसी), यानी करीब 7,300 रुपये है। यह दाम फोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट का है। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
यह बजट स्मार्टफोन 3GB रैम के साथ 32GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट में भी पेश किया गया है। हालांकि, अभी इन वेरियंट्स की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। Samsung Galaxy A02 को चार कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जिनमें डेनिम ब्लैक, डेनिम ब्लू, डेनिम ग्रे और डेनिम रेड कलर शामिल हैं। Also Read - Samsung Galaxy M12 जल्द होगा भारत में लॉन्च, कम दाम में मिलेगी 6000mAh की बैटरी
Samsung Galaxy A02 की खूबियां
Samsung Galaxy A02 स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.5GHz MediaTek MT6739W क्वाड कोर प्रोसेसर है। फोन 2GB+32GB, 3GB+32GB और 3GB+64GB वेरियंट में आया है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें, तो सैमसंग के इस सस्ते फोन में रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A02 में 5000mAh की बैटरी है, जो 7.75W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4GLTE, 3.5mm हेडफोन जैक, Wi-Fi b/g/n, Bluetooth v5.0, GPS + Glonass और माइक्रो-USB पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेंसर की बात करें, तो फोन में एक्सेलेरोमीटर, ग्रिप सेंसर और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं।