Samsung Galaxy A04s 5G जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को भारत में बजट प्राइस में पेश किया जा सकता है। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग का यह बजट स्मार्टफोन पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए Galaxy A03s का अपग्रेड होगा। इस फोन को कुछ समय पहले सर्टिफिकेशन साइट Geekbench पर भी देखा जा चुका है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस फोन का सपोर्ट पेज लाइव नहीं किया है। Also Read - Samsung Galaxy Watch 5 और Galaxy Watch 5 Pro की प्री-बुकिंग डेट आई सामने, जानें इनका इंडियन प्राइस
कितनी होगी कीमत?
91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का यह अपकमिंग 5G फोन 11,000 रुपये की प्राइस सेगमेंट में आएगा। यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता 5G फोन हो सकता है। इसका सीधा मुकाबला Realme Narzo सीरीज के 5G फोन के साथ होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन फिलहाल मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग फेज में है। उम्मीद की जा रही है कि इसे अगले एक-दो महीने में उपलब्ध कराया जा सकता है। Also Read - Samsung Galaxy Z Flip 4 और Z Flip 3 में कितना फर्क? यहां जानें हर डिटेल
पिछले दिनों गीकबेंच पर स्पॉट हुए इस फोन में Exynos 850 SoC दिया जा सकता है, जो एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। 2GHz क्लॉक स्पीड वाले इस प्रोसेसर को गीकबेंच पर सिंगल कोर में 152 स्कोर मिला है। वहीं, मल्टी कोर में इसकी परफॉर्मेंस स्कोर 585 रही है। सैमसंग का यह फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम और 3GB/4GB RAM में आ सकता है। फोन में 64GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। Also Read - 12GB RAM, 1TB स्टोरेज, 50MP कैमरा और 4400mAh बैटरी के साथ आया Samsung Galaxy Z Fold 4, तस्वीरों में देखें First Look
Galaxy A04s 5G में 6.5 इंच का HD+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन में Infinity-V डिजाइन वाला डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। फोन के कैमरे और बैटरी की बात करें तो वो पिछले साल आए Galaxy 03s की तरह ही होंगे। इसमें भी 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
Samsung Galaxy A03s के फीचर्स
पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A03s में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 720 x 1600 होगा। फोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है, जिसके साथ 4GB RAM + 64GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी यानी मेन कैमरा 13MP का है। इसके साथ 2MP के दो और कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में 5MP का कैमरा मिलेगा। इस बजट फोन में 5,000mAh की बैटरी और USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है।