Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन मंगलवार को भारत में लॉन्च हो गया। यह इस साल Galaxy A Series के तहत आने वाला पहला स्मार्टफोन है। Galaxy A12 में 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 6.5 इंच HD+ Infinity-V डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी जैसी खूबियां हैं। Samsung Galaxy A12 को 15 हजार रुपये से कम दाम वाले सेगमेंट में पेश किया गया है। आइए सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन की कीमत, सेल डेट और खूबियों के बारे में डिटेल में बताते हैं। Also Read - Samsung Galaxy A52 5G, Galaxy A72 फिर से दिखे सपोर्ट पेज पर, इन दमदार फीचर्स के साथ जल्द होंगे लॉन्च
Samsung Galaxy A12: कीमत
Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन का 4GB + 64GB वेरिएंट 12,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट को 13,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में पेश किया गया है। इस फोन की सेल 17 फरवरी 2021 से सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स से शुरू होगी। Also Read - Samsung Galaxy A72 4G हुआ Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए कई फीचर
Samsung Galaxy A12: स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन में 6.5” HD+ Infinity-V डिस्प्ले दी गई है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio P35 चिपसेट और 4GB रैम के साथ आता है। Galaxy A12 फोन Android 10 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूआई OneUI 2.1 पर रन करता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है जो 15W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। यह फोन 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसके माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Also Read - 6GB RAM, 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाला Samsung Galaxy A32, जानिए 5 खास बातें
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 48 मेगापिक्सल है, जिसके साथ 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सैमसंग के इस फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन में डुअल 4G सिम स्लॉट दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi 2.4GHz, Bluetooth 5.0, GPS, GLONASS, BeiDou, GALILEO दिया गया है।