Samsung Galaxy A13 की भारतीय कीमत लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है। 5G कनेक्टिविटी के साथ यह फोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। वहीं, फोन का 4G वेरिएंट इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुआ था। अब कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए13 फोन जल्द ही भारत में दस्तक देगा। लॉन्च से पहले फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। Also Read - How to format your phone: अपने स्मार्टफोन को बनाएं बिल्कुल नया, इस तरह चुटकियों में करें रीसेट
Samsung Galaxy A13 Leak Price
Pricebaba की लेटेस्ट रिपोर्ट में टिप्सटर मुकेश शर्मा का हवाला देते हुए Samsung Galaxy A13 की भारतीय कीमत शेयर की गई है। फोन की कीमत के साथ-साथ इसके RAM और स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए13 फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये होगी। वहीं, इसका 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में आएगा। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज इसका टॉप-एंड वेरिएंट होगा, जिसकी कीमत 17,499 रुपये होगी। टिप्सटर ने जानकारी दी है कि यह लीक कीमत ऑफलाइन माध्यमों की है। Also Read - मुश्किल में Apple और Samsung! बिना चार्जर फोन शिप करने पर लग सकता है जुर्माना
Samsung Galaxy A13 specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए13 4जी में 6.6 इंच Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, यह फोन Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 6GB तक RAM और स्टोरेज को पेयर किया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा आता है। Also Read - 5000mAh बैटरी, 108MP कैमरा और 8GB तक RAM वाले Samsung Galaxy M53 5G पर धमाकेदार ऑफर्स, Amazon से Discount के साथ खरीदने का मौका
फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Samsung Galaxy A13 फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।