Published:Mon, November 15, 2021 2:51pm
Samsung ने Galaxy A32 4G स्मार्टफोन के 8GB RAM वाले वेरिएंट को आज लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट की खास बात यह है कि इसमें 4GB तक का वर्चुअल RAM एक्सपेंशन भी मिलता है यानी फोन के RAM को 4GB और बढ़ाया जा सकता है। यह नया वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड की जा सकती है।
Galaxy A32 4G के इस नए वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। इसे आज से ई-कॉमर्स वेबसाइट के साथ-साथ ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
Galaxy A32 4G स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह डिवाइस चार कलर ऑप्शन- Awesome Violet, Awesome black, Awesome Blue और Awesome White में आता है।
सैमसंग का यह फोन 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में Android 11 पर आधारित OneUI 3.1 मिलता है। इस स्मार्टफोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके अलावा फोन में 8MP का वाइड एंगल कैमरा और 5MP का डेप्थ और 5MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 20MP का कैमरा दिया गया है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सपोर्ट फीचर के साथ आता है।
Galaxy A32 4G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में USB Type C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में Dolby Atmos, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।