Samsung Galaxy A32 5G जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के कई लीक्स पहले सामने आ चुके हैं। अब इस स्मार्टफोन को एक और रेंडर सामने आया है। टिप्स्टर स्टीव हैमरस्टोफर ने इस स्मार्टफोन का CAD रेंडर डिजाइन शेयर किया है। डेनमार्क के पब्लिशर ने दावा किया है कि यह Galaxy A32 5G का ऑफिशियल रेंडर है। अगर डेनमार्क के पब्लिशर की बात सच हो जाती है तो नए Galaxy A32 5G में यूनिक कैमरा डिजाइन देखने को मिल सकता है। Also Read - 6000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M12/F12 की जानकारी आई सामने, जल्द होगा लॉन्च
इस स्मार्टफोन के सामने आए रेंडर पर नजर डालें तो इसमें बड़े साइज वाला डार्क फ्रेम दिया गया है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें LED फ्लैश भी दिया गया है। फोन के बैक पैनल में पॉलीकॉर्बोनेट मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका डिजाइन काफी हद तक LG Velvet से इंस्पायर्ड लग रहा है। फोन के फ्रंट पैनल में टियरड्रॉप या वाटरड्रॉप नॉच फीचर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6.5 इंच का LCD पैनल दिया जा सकता है। फोन के नीचे का चिन काफी मोटा है और फोन में सिक्युरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Also Read - Samsung Galaxy M31 Android 11 update : सैमसंग ने Galaxy M31 को दिया नया अपडेट, ऐसे करें इंस्टॉल
Galaxy A32 5G के संभावित फीचर्स
Samsung Galaxy A32 5G को पिछले महीने Geekbench पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग में फोन के प्रोसेसर के बारे में जानकारी सामने आई थी। यह स्मार्टफोन Dimensity 720 SoC के साथ आ सकता है। हालांकि, ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि MediaTek Dimensity 720 को सर्टिफिकेशन साइट पर गलती से रीड किया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 800U चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन Android 11 पर आधारित OneUI 3.0 के साथ आ सकता है। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro में होगा 120x जूम (Zoom) वाला कैमरा और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट!
फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो ये 6GB RAM + 64GB / 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। फोन के बैक में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5MP के दो सेंसर्स दिए जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी, 15W फास्ट चार्जिंग और NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं। भारत में इसके 4G वेरिएंट को Exynos प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो सकता है।