Samsung Galaxy A सीरीज के कई स्मार्टफोन पर काम कर रही है। कंपनी के कई स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज लाइव हो गया है, जिसमें Samsung Galaxy A32, Galaxy A52 5G, Galaxy M62 शामिल हैं। इसमें Galaxy A32 और Galaxy M62 स्मार्टफोन के सपोर्ट पेज भारत में लाइव हुए है, जबकि Galaxy A52 5G का पेज सैमसंग यूके और स्विस वेबसाइट पर लाइव हुआ है। Also Read - Samsung Galaxy A52 5G, Galaxy A72 फिर से दिखे सपोर्ट पेज पर, इन दमदार फीचर्स के साथ जल्द होंगे लॉन्च
बता दें कि Galaxy A32 5G पिछले महीने लॉन्च हो चुका है। हालांकि, यह फोन अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। वहीं इसका सपोर्ट पेज भी 5G डिवाइस के लिए नहीं है, जिसका साफ मतलब है कि सैमसंग इस स्मार्टफोन का 4G वेरिएंट भारत में लॉन्च करेगी। Samsung Galaxy A32 5G ब्रांड का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 280 यूरो (लगभग ₹24,700) है। Also Read - Samsung Galaxy A72 4G हुआ Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए कई फीचर
Samsung Galaxy A32 में क्या है खास
Galaxy A32 5G स्मार्टफोन में 6.5-inch का HD डिस्प्ले मिलता है, जो नॉच के साथ आता है। स्मार्टफोन के तीन RAM वेरिएंट- 4GB, 6GB और 8GB में आता है, जबकि स्टोरेज में इसे सिर्फ दो 64GB और 128GB का विकल्प मिलता है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य लेंस 48-megapixel का है। Also Read - 6GB RAM, 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाला Samsung Galaxy A32, जानिए 5 खास बातें
वहीं, Galaxy M62 के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, यह स्मार्टफोन 7000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। फोन में Exynos 9825 processor, 6GB RAM और Android 11 मिल सकता है। जबकि Galaxy A52 5G का इंतजार लंबे वक्त से लोगों को है। स्मार्टफोन में 6.5-inch का डिस्प्ले और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन में टाइप-सी पोर्ट के साथ साथ 3.5mm हेडफोन जैक होल भी मिल सकता है। यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो सकता है।