पिछले महीने सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी ए लाइनअप में कई स्मार्टफोन अमेरिकी बाजार में पेश किया है, लेकिन इनमें से बहुत से स्मार्टफोन अभी बाजार में लॉन्च नहीं हुए हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए71 (Samsung Galaxy A71 5G) स्मार्टफोन अमेरिका में 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हो सकता है। अब ऐसी कुछ रिपोर्ट्स आ रही हैं कि यह स्मार्टफोन अमेरिकी बाजार में Qualcomm Snapdragon 765 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। एक्सडीएस की रिपोर्ट्स के मुताबिक विभिन्न सूत्रों के प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया गया है कि Samsung Galaxy A71 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर होगा। Also Read - Vivo Y70s में मिलेगा सैमसंग का प्रोसेसर, इस स्पेसिफिकेशन वाला होगा दुनिया का पहला स्मार्टफोन
यह फोन के वैश्विक मॉडल में मौजूद Exynos 980 प्रोसेसर से अलग होगा। कंपनी ने गैलेक्सी ए51 5जी स्मार्टफोन में भी इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। बता दें कि Galaxy A71 5G स्मार्टफोन में Bluetooth SIG पर स्पॉट किया गया है। इस स्मार्टफोन के कस्टम वर्जन को वर्जन वायरलेस के साथ लिस्टिंग में देखा गया है। इस वर्जन को कोडनेम samsung_a71xq के नाम से देखा गया है। Also Read - सैमसंग ने चीन में लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A51 5G
Samsung Galaxy A71 में क्या होगा खास
यह स्मार्टफोन मिडरेंज बजट में आएगा। ऐसा हो सकता है कि Galaxy A71 स्मार्टफोन अमेरिकी बाजार में Snapdragon 765 के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। हालांकि Snapdragon 765 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाले डिवाइस की लिस्ट लंबी है। यह स्मार्टफोन LG Velvet, Nokia 8.3 और Motorola Edge स्मार्टफोन भी इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला है। Also Read - ZEE5 और Samsung के बीच हुई पार्टनरशिप, सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स को होगा फायदा
टिप्स्टर के मुताबिक Samsung Galaxy A71 5G को जल्द ही चीन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी फोन में 4,370mAh की बैटरी दे सकती है। फोन के बैक में चार कैमरों का सेटअप होगा। इसमें प्राइमरी सेंसर 64मेगापिक्सल का होगा। बाकी तीन सेंसर कौन से होंगे, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहींं है। कंपनी का ये फोन 6.7-inch डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
Story Timeline
You Might be Interested
32999