Samsung एक और 64MP कैमरे वाले स्मार्टफोन Galaxy A72 को जल्द लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन के 5G वेरिएंट का रेंडर दिसंबर में सामने आया था। अब इस स्मार्टफोन के 4G वेरिएंट का रेंडर लीक हुआ है। फोन के बैक पैनल में Galaxy S21 Ultra की तरह का कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है। Also Read - Happy Women's Day 2021: Xiaomi दे रही है जबरदस्त ऑफर, सस्ते में खरीदें Redmi Note 9 Pro और Redmi Smart Band
जर्मनी के एक ब्लॉग WinFuture ने इस फोन के रेंडर के बारे में जानकारी शेयर की है। Samsung Galaxy A72 4G का लुक और डिजाइन भी काफी हद तक इसके 5G मॉडल की तरह ही होगा। Also Read - Realme 8 Series Round Up: 108MP कैमरे के अलावा और क्या होगा खास, जानें?
फीचर्स
इसमें 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। साथ ही, यह 90Hz हाई रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट कर सकता है। पिछले साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन Galaxy A71 की तरह ही यह भी ऑन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित OneUI 3.0 भी दिया जाएगा। Also Read - Samsung Galaxy A52 5G, Galaxy A72 फिर से दिखे सपोर्ट पेज पर, इन दमदार फीचर्स के साथ जल्द होंगे लॉन्च
फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy A72 के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन का प्राइमरी यानी कि मेन कैमरा 64MP का दिया जाएगा। इसके अलावा फोन के बैक में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 5MP का डेप्थ और 5MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।
नई रिपोर्ट में अलग तरह का कैमरा फीचर
हालांकि, Galaxy A72 की सामने आई नई रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 64MP के मेन कैमरे के अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जाएगा। साथ ही, इसमें 8MP और 2MP के दो और कैमरे सेंसर दिए जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन के 4G वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया जाएगा।
Galaxy A72 4G को दो स्टोरेज ऑप्शन- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दी जा सकती है।