SamsungGalaxy A72 5G एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जो अगले साल लॉन्च हो सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को सबसे पहले सितंबर महीने में स्पॉट किया गया था। उस वक्त स्मार्टफोन में पेंटा कैमरा सेटअप मिलने की बात कही जा रही थी। हालांकि बाद आई रिपोर्ट्स में इसे महज एक अफवाह बताया गया और कहा गया कि फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो सकता है। CAD- आधारित एक रेंडर के मुताबिक Samsung Galaxy A72 5G स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy A71 5G के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होगा। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale 2021: धमाकेदार ऑफर, Samsung Galaxy S20+ पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
सैमसंग ने Galaxy A71 स्मार्टफोन को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया था और नए स्मार्टफोन के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy A72 5G स्मार्टफोन पंच होल कैमरा कटआउट के साथ आएगा, जो पिछले फोन के मुकाबले छोटा होगा। वहीं फोन के रियर साइड में चार कैमरों का एक सेटअप होगा, जो रेक्टेंगुलर ग्लास के साथ आएगा। Also Read - Samsung Galaxy M02s की सेल शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स की डीटेल
Samsung Galaxy A72 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Steve Hemmersoffer a.k.a. OnLeaks ने Voice पर एक रेंडर जारी किया है, जो स्मार्टफोन के रियर पैनल को ग्लास्टिक बता रहा है। यानी स्मार्टफोन का रियर पैनल ग्लास और प्लास्टिक से मिलकर बना होगा। हालांकि स्मार्टफोन के चारों ओर मौजूद फ्रेम एलुमिनियम का होगा। स्मार्टफोन का सामान्य लुक Galaxy A52 5G से प्रेरित नजर आता है। दोनों स्मार्टफोन के साइज में अंतर देखने को मिलेगा। Also Read - Samsung Galaxy A32 और Galaxy A12 जल्द होंगे लॉन्च, लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy A72 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो सुपर एमोलेड पैनल होगा और इसका रेज्यूलेशन 1080P का हो सकता है। फोन में एक फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा, जो पतले बेजल के साथ आएगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। रेंडर के मुताबिक स्मार्टफोन में नीचे ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 5 होल वाले स्पीकर ग्रील के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में कंपनी Exynos 1080 प्रोसेसर दे सकती है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में Android 11 पर आधारित One UI 3.0 दिया जा सकता है। इसकी कीमत 599 डॉलर (लगभग 44 हजार रुपये) होगी।
You Might be Interested
32999