SamsungGalaxy A72 स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो सकता है। अब तक रिपोर्ट्स आ रही थी कि इस स्मार्टफोन में पेंटा कैमरा सेटअप मिल सकता है। एक टिप्स्टर ने ट्विटर पर बताया है कि सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5 रियर कैमरा नहीं बल्कि 4 रियर कैमरा का सेटअप मिल सकता है। हालांकि ट्वीट में यह नहीं बताया गया है कि इसमें से कौन सा सेंसर सैमसंग हटा रही है। सितंबर में आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन कंपनी का पहला पेंटा रियर कैमरा सेटअप वाला फोन होगा। अभी तक सैमसंग ने इस संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की है। Also Read - OPPO Find X3 Pro सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट, सामने आए फीचर्स
इसके अतिरिक्त टिप्स्टर ने कोई अन्य जानकारी प्रदान नहीं की है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है। हालांकि सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन यह फोन सैमसंग के उन 9 स्मार्टफोन शामिल है जिन्हें जनवरी में कथित ट्रेडमार्क A-सीरीज के लिए मिला था। सितंबर महीने में रिपोर्ट्स आई थी कि Samsung Galaxy A72 कंपनी का पेंटा रियर कैमरा सेटअप वाला फोन होगा। Also Read - Redmi Note 10 और Mi 11 Series की लॉन्च से पहले फीचर्स आए सामने
Samsung Galaxy A72 का कैमरा कॉन्फिग्रेशन
अफवाह थी कि सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 64 megapixel का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कंपनी एक 12 megapixel का अल्ट्रा वाइड कैमरा, एक 8 megapixel का टेलीफोटो कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम के साथ, एक 5 megapixel का मैक्रो कैमरा और एक 5 megapixel का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 32 megapixel का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale 2021: धमाकेदार ऑफर, Samsung Galaxy S20+ पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
अगले साल की शुरुआत से सैमसंग अपने गैलेक्सी ए-सीरीज के हाय-एंड स्मार्टफोन में optical image stabilisation (OIS) प्रदान कर सकती है। यह फीचर फिलहाल कंपनी के गैलेक्सी एस-सीरीज और गैलेक्सी नोट सीरीज के फ्लैगशिप मॉडल्स को मिलता है। हालांकि Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन अभी तक अफवाह का हिस्सा ही है, कंपनी ने इस फोन को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।