काफी समय से सैमसंग के चार कैमरे वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने की अफवाहें आ रही हैं। कंपनी ने इस महीनें 11 अक्टूबर को एक लॉन्च इवेंट भी प्लान किया है। कंपनी ने इवेंट के लिए “4x fun” टैग लाइन रखी है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकत है कि कंपनी क्वाड कैमरा (चार कैमरा) के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। Also Read - Vivo Z1 Pro भारत में 3 जुलाई को होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स हुए लीक
Also Read - Vivo Z1 Pro smartphone भारत में Snapdragon 700 series SoC के साथ होगा लॉन्च, जानें सभी स्पेसिफिकेशंसहालांकि, इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन एक हाल ही में आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्मार्टफोन को गैलेक्सी A9 प्रो 2018 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। अब इस स्मार्टफोन को लेकर एक विजुअल डिजाइनर Waqar Khan ने एक रेंडर वीडियो बनाई है। यह वीडियो पिछली कछ लीक्स और अफवाहों से डिटेल लेकर बनाया गया है। Also Read - Oppo K3 स्मार्टफोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
वीडियो में इस स्मार्टफोन के डिजाइन को दिखाया गया है, जिसमें स्मार्टफोन के बैक में चार कैमरा दिखाए गए हैं। यह कैमरा वर्टिकली(ऊपर से नीचे की ओर) सेटअप हुए दिखाए गए हैं। कैमरा के नीचे LED लाइट है और टॉप सेंटर में फिंगरप्रिंट दिखाया गया है। फ्रंट की बात करें तो स्मार्टफोन में 18:9 डिस्प्ले दिखाई है, जिसमें नॉच नहीं है। टॉप में दिखाई बेजल में सिंगल फ्रंट कैमरा दिखाया गया है और साथ में एक इयरपीस भी है।
बॉटम बेजल में कुछ भी नहीं दिया गया है जिसका मतलब है कि स्मार्टफोन अॉन-स्क्रीन नेविगेशन के साथ आ सकता है। वीडियो में स्मार्टफोन को तीन कलर अॉप्शन में दिखाया गया है, जिनमें ब्लैक, ब्लू और कॉपर कलर है। अगर यह रेंडर सही निकला तो हम यह बोल सकते हैं कि सैमसंग का अगला स्मार्टफोन गैलेक्सी A9 प्रो पांच कैमरों के साथ आएगा। एेसा होने से यह पहला स्मार्टफोन होगा जो पांच कैमरा के साथ आएगा। फिलहाल तो हमें इसके लिए इंतजार करना होगा।
You Might be Interested
29799
Buy Now