Samsung Galaxy Unpacked Event 2021 में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन Galaxy Buds Pro को लॉन्च किया है। ये तीन कलर ऑप्शन्स- Phantom Violet, Phantom Black और Phantom Silver में आता है। इसके खास फीचर्स की बात करें तो ये IPX8 रेटिंग और ANC सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें 11mm का वूफर और 6.5mm का ट्वीटर दिया गया है जो साउंड एक्पीरियंस को इन्हांस करेंगे। Also Read - Samsung Galaxy Tab M62 के स्पेसिफिकेशन्स लीक, मिलेगी 7000mAh बैटरी और 25W फास्ट-चार्जिंग
Samsung Galaxy Buds Pro: कीमत
Galaxy Buds Pro की कीमत की बात करें तो इसे भारत में 15,990 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा। इसकी प्री-बुकिंग आज यानी 15 जनवरी से शुरू हो जाएगी। इसे कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर और रिटेल स्टोर पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, इसे आप लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल पर प्री-बुक कर सकेंगे। इस पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को 499 रुपये वाले Wireless PowerBank U1200 फ्री में दिया जाएगा। इसे 29 जनवरी से डिलीवर किया जाएगा। Also Read - Amazfit GTR 2e Review : लंबी बैटरी बैक-अप और प्रीमियम डिजाइन वाला बजट Smart Watch
Samsung Galaxy Buds Pro: फीचर्स
Galaxy Buds Pro के फीचर्स की बात करें तो ये 11-mm वूफर के साथ आता है। इसमें 6.5mm का ट्वीटर दिया गया है। यह इयरबड्स एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर (ANC) के साथ आता है। इसका वजन 44.9 ग्राम है। इसमें तीन माइक्रोफोन्स दिए गए हैं जिनमें से दो बाहर की तरफ और एक अंदर की तरफ है। Also Read - Amazon Great Republic Day sale में 1000 रुपये से कम में मिल रहे ये कमाल के गैजेट्स
इसके कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो ये Bluetooth 5.0 सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही, ये AAC, SBC कोडेक को भी सपोर्ट करता है। इयरबड्स को पावर देने के लिए 61mAh की बैटरी दी गई है। इसके चार्जिंग केस में 472mA की बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ANC को ऑन करने के साथ इसमें 5 घंटे की बैटरी बैक-अप मिलती है। फोन में चार्जिंग केस के साथ 18 घंटे की बैटरी बैक-अप मिलता है। वहीं, ANC को ऑफ करने के बाद ये 8 घंटे की बैटरी बैक-अप देगा। चार्जिंग केस के साथ इसमें 28 घंटे की बैटरी बैक-अप मिलेगी।
Galaxy Buds Pro को चार्ज करने में 1 घंटे का समय लगता है। साथ ही, इसे 5 मिनट चार्ज करने के बाद 1 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ये IPX7 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस फीचर को भी सपोर्ट करता है।