Samsung जल्द ही अपने एक और मिड प्राइस रेंज वाले नए Galaxy F सीरीज को इंट्रोड्यूस करने वाला है। पिछले साल कंपनी ने Galaxy M सीरीज और नए Galaxy A सीरीज को इंट्रोड्यूस किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy F सीरीज को Galaxy A और Galaxy M सीरीज के बीच में रखा जाएगा। यानि की इस सीरीज के डिवाइसेज की कीमत 15,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। वैसे Galaxy A और Galaxy M सीरीज के कुछ डिवाइसेज भी इसी प्राइस सेग्मेंट में आते हैं। Also Read - Samsung Galaxy F41 को 4,500 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका, इस तरह उठाएं लाभ
Samsung Galaxy M को खास तौर पर Millennials (युवाओं) के लिए इंट्रोड्यूस किया गया था। कंपनी अपने Galaxy F सीरीज को मुख्य तौर पर कैमरा सेंट्रीक बना सकता है। 91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने ऑनलाइन रीच को भारत में बढ़ाने जा रही है। यही कारण है कंपनी अपने इस नए सीरीज को इंट्रोड्यूस करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज के पहले स्मार्टफोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। Galaxy M की तरह ही नए सीरीज को भी केवल ऑनलाइन चैनल्स के माध्यम से बेचा जा सकता है। Also Read - Samsung Galaxy F12 का डिजाइन हुआ लीक, मिलेगी 7,000mAh की बैटरी!
ऑनलाइन मार्केट शेयर बढ़ाने पर जोर
रिसर्च एजेंसी Counterpoint Research की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy M31 और Galaxy M30s Amazon India पर साल की दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले डिवाइसेज हैं। इन डिवाइसेज को Flipkart पर भी काफी पसंद किया जा रहा है। Samsung उन चार ब्रांड्स में से हैं जिनकी भारत के ऑनलाइन मार्केट में काफी डिमांड है। इसे देखते हुए दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने ऑनलाइन मार्केट शेयर को 25 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहती है। नए सीरीज के आने से कंपनी अपने ऑनलाइन बाजार में और भी डिवाइसेज पहुंचा सकेगी। Also Read - Samsung Galaxy F41 First Impressions Review: 64MP कैमरे वाला मिड बजट पावरफुल स्मार्टफोन
भारत में ऑनलाइन बाजार में बिकने वाले टॉप-5 डिवाइसेज में से Samsung Galaxy M सीरीज की 90 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। 15,000 और 20,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले डिवाइसेज की लिस्ट में Galaxy M सीरीज की अच्छी पकड़ है। Samsung का अगला Galaxy F सीरीज कंपनी के Galaxy M सीरीज के अलावा अन्य चीनी ब्रांड्स, Redmi, Realme, POCO के स्मार्टफोन्स को चुनौती दे सकता है।