Samsung ने पिछले साल अक्टूबर में Galaxy F-सीरीज को लॉन्च किया था। कंपनी ने Galaxy F41 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था, जो Galaxy M31 का थोड़े बदलाव के साथ रिब्रांडेड वर्जन था। इसके बाद ब्रांड ने इस साल फरवरी में इस सीरीज में एक नया फोन Galaxy F62 लॉन्च किया, जो दूसरे देशों में Galaxy M62 के नाम से लॉन्च हुआ। कंपनी अब दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F02s और Samsung Galaxy F12 लेकर आ रही है। Also Read - Top 5 Smartphone Under 10000: 4GB RAM, 13MP कैमरे और 6000mAh तक की बैटरी वाले ये 5 स्मार्टफोन Flipkart से खरीद सकते हैं आप
यह दोनों स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाले हैं। ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर इन फोन्स की माइक्रोसाइट स्पॉट की गई है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से साफ है कि F02s और F12 स्मार्टफोन भारत में 5 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे। फ्लिपकार्ट पेज से इन स्मार्टफोन के डिजाइन और कुछ खास फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिली है। Also Read - Poco M2 Reloaded आज होगा लॉन्च, कम कीमत में मिल सकते हैं धांसू फीचर्स
Samsung Galaxy F02s के स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी F02s के फ्लिपकार्ट पेज के मुताबिक, स्मार्टफोन में 6.5-inch का HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जो Infinity-V स्टाइल नॉच के साथ आएगा। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। हालांकि, डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को नहीं मिलेगा। डिवाइस से रियर साइड में रेक्टेंगुलर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा। यह फोन Snapdragon 450 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। कुल मिलाकर यह फोन Galaxy A02s या Galaxy M02s का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। Also Read - Realme Days Sale का ऐलान, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा आकर्षक ऑफर
Samsung Galaxy F12: स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग का यह डिवाइस 6.5-inch के डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें Infinity-V नॉच डिजाइन मिलेगा। फोन की स्क्रीन HD+ रेजलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। डिवाइस का बैक पैनल स्कॉयर शेप कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा, जिसका मेन लेंस 48MP का Samsung GM2 सेंसर होगा।
इसके अलावा फोन में तीन अन्य सेंसर भी मिलेंगे। स्मार्टफोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। फोन में नीचे स्पीकर ग्रील, USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक होल मिलेगा। इसके प्रोसेसर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फीचर और डिजाइन के आधार पर Galaxy F12 स्मार्टफोन हाल में लॉन्च हुए Galaxy A12 / Galaxy M12 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।