सैमसंग ने हाल में ही Samsung Galaxy F41 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जो Galaxy F सीरीज का पहला स्मार्टफोन है। हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी एफ-सीरीज में एक और स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है, जिसे SM-F127G मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy F12 के नाम से लॉन्च हो सकता है। Also Read - Samsung Galaxy M62 हुआ लॉन्च, 5 कैमरे के साथ मिलती है 7000mAh की बैटरी
91mobiles ने इस स्मार्टफोन की एक लाइव फोटो शेयर की है। यह तस्वीर फोन के रियर पैनल की है। रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स भी बताए गए हैं। SM-M127F मॉडल नंबर के साथ SM-M127G मॉडल नंबर भी लाइव शॉट में नजर आया है, जो इस फोन के M-सीरीज में लॉन्च होंने का संकेत देती है। Also Read - Samsung Galaxy M62 Launch Date का हुआ खुलासा, मिलेगी 7000mAh की दमदार बैटरी
रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टफोन रिब्राडेंड वर्जन के रूप में Galaxy M12 या Galaxy M05 moniker के नाम से लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन की लाइव शॉट से पता चलता है कि Samsung Galaxy F12/M12 का रियर पैनल टेस्क्चर फिनिश के साथ आएगा। फोन में स्कॉयर शेप कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें चार रियर कैमरा लगे होंगे। इसके कैमरा मॉड्यूल के नीचे ही एलईडी फ्लैश भी मौजूद होगा। Also Read - Samsung Galaxy F62 Android 11 Smartphone Review: बेहतरीन कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन, क्या खलेगी 5G की कमी?
Samsung Galaxy F12 का डिजाइन ऐसा हो सकता है
इस डिवाइस में रियर मॉउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है। उम्मीद है कि फिंगरप्रिंट सेंसर को कंपनी पावर बटन के साथ जोड़ सकती है। फोन के दाईं ओर ही वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन मौजूद होंगे। स्मार्टफोन के निचले हिस्से में 3.5mm audio jack होल, एक 3.5mm audio jack, एक USB-C port और स्पीकर ग्रील की जगह मौजूद है। फोन में ऊपर की ओर भी एक माइक्रोफोन होल दिया गया है।
फोन में बाईं ओर सिम ट्रै का स्पेस मिलेगा। हालांकि इस स्मार्टफोन के फ्रंट डिजाइन की बात करें तो वह अभी भी रहस्य बना हुआ है। पब्लिकेशन ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का पंच होल डिस्प्ले मिलेगा, जो लंबे आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। यह बैटरी हाल में ही सैमसंग गैलेक्सी एम51 स्मार्टफोन में देखने को मिली है। स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मौजूद नहीं है। सैमसंग ने भी इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।