Samsung Galaxy F23 5G आज भारत में लॉन्च हो गया है। यह Galaxy F सीरीज का पहला फोन है जो Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट समेत कई यूनिक फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। सैमसंग के इस फोन को खास तौर पर Gen-Z को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। इसका मुकाबला Realme 8 5G जैसे स्मार्टफोन से होगा। Also Read - 5000mah बैटरी और 8GB तक RAM वाले 5G स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart पर मिल रहा Discount
कीमत
Samsung Galaxy F23 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन का बेस वेरिएंट 4GB RAM + 128GB में आता है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 6GB RAM + 128GB में आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। इसकी पहली सेल 16 मार्च को Flipkart और Samsung के स्टोर पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में फोन को ICICI बैंक कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। Also Read - Flipkart Mobile Bonanza Sale: 15,000 रुपये से कम के बजट में खरीदें ये 5 फोन, मिलेगा 64MP कैमरा और 6000mAh बैटरी
फीचर्स
Samsung Galaxy F23 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच फीचर मिलता है। साथ ही, इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 (Corning Gorilla Glass 5) दिया गया है। Also Read - 6GB RAM, 50MP ट्रिपल कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy F23 5G पर बंपर छूट, 486 रुपये महीने में लाएं घर
यह फोन Qualcomm Snapdragon 750G 6nm प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस फोन की RAM को वर्चुअली 12GB तक बढ़ा सकते हैं। सैमसंग का यह फोन Android 12 पर आधारित OneUI 4.0 पर काम करता है।
Galaxy F23 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। साथ ही, फोन में 2MP का मैक्रो और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy F23 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही, यह USB Type C 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसे दो कलर ऑप्शन- एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन में आता है। सैमसंग ने इस फोन में Galaxy S सीरीज की तरह ही बिना चार्जिंग अडेप्टर के पेश किया है यानी यूजर को बॉक्स में USB Type C केबल मिलेगा लेकिन अडेप्टर नहीं मिलेगा।