Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट सामने आ गई है। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 15 फरवरी को लॉन्च होगा। फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart.com पर उपलब्ध होगा, जहां इसे लिस्ट कर दिया गया है। स्मार्टफोन की आधिकारिक तस्वीर भी सामने आ चुकी है, जो इसके डिजाइन से पर्दा उठाती है। फ्लिपकार्ट पर लिस्ट Samsung Galaxy F62 के कई फीचर्स भी सामने आए हैं। डिवाइस क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगा। Also Read - Flipkart Mobiles Bonanza Sale 7000 रुपये से कम में खरीदें ये टॉप 5 स्मार्टफोन
स्मार्टफोन में छोटा सा पंच होल दिया गया है, जो सेंटर में मौजूद है। Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में हमें फ्लैगशिप प्रोसेसर देखने को मिलेगा। कंपनी इसमें Exynos 9825 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 10 सीरीज में देखने को मिला था। यानी यह फोन फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के साथ मिड रेंज बजट में आने वाला है। Also Read - Gionee Max Pro भारत में 1 मार्च को होगा लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा बड़ी Screen
Samsung Galaxy F62 Specifications (अनुमानित)
इस स्मार्टफोन को BIS समेत कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन 7,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। स्मार्टफोन फ्लैगशिप Exynos 9825 प्रोसेसर के साथ आएगा, जो कंफर्म है। यह प्रोसेसर Galaxy Note 10 में भी देखने को मिला था। Also Read - flipkart phones under 7000: फ्लिपकार्ट पर Sale, 7000 से कम में खरीदें ये Best Smartphone
स्मार्टफोन में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है। रियर साइड में हमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका मुख्य कैमरा सेंसर 64MP का हो सकता है। इसके अतिरिक्त फोन में 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 5MP के दो अन्य सेंसर दिए जा सकते हैं। वहीं फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।
फोन में स्कॉयर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा, जो अब तक सैमसंग के फोन में नजर नहीं आया है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में USB Type C पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसकी कीमत 25 हजार रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।
You Might be Interested
84200