Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन सोमवार को लॉन्च हो गया। यह सैमसंग की Galaxy F Series का दूसरा फोन है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मेन कैमरा 64MP का है। फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है। ग्रेडिएंट फिनिश वाला यह स्मार्टफोन 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए Galaxy F62 की कीमत और खूबियों के बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Samsung Galaxy M62 हुआ लॉन्च, 5 कैमरे के साथ मिलती है 7000mAh की बैटरी
Samsung Galaxy F62 Price In India
Galaxy F62 स्मार्टफोन दो वेरिएंट- 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है। फोन के 6GB RAM वेरिएंट की कीमत 23999 रुपये, जबकि 8GB RAM वेरिएंट का दाम 25999 रुपये है। Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनमें Laser Green, Laser Blue और Laser Grey शामिल हैं। Also Read - Samsung Galaxy M62 Launch Date का हुआ खुलासा, मिलेगी 7000mAh की दमदार बैटरी
फोन की सेल 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। ICICI बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट करके फोन को खरीदेंगे, तो 2500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। Also Read - Samsung Galaxy F62 Android 11 Smartphone Review: बेहतरीन कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन, क्या खलेगी 5G की कमी?
Galaxy F62 Specification
Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में 6.7-inch का FHD+ Super AMOLED Plus Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है। यही प्रोसेसर कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 10 सीरीज में भी मिलता है।
सैमसंग के इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मेन कैमरा 64 Megapixel का है। इसके साथ 12-मेगापिक्सल का एक और 5-मेगापिक्सल के दो लेंस कैमरा सेटअप में शामिल हैं। फ्रंट में कंपनी ने 32MP का कैमरा दिया है।
Galaxy F62 स्मार्टफोन 6GB और 8GB RAM के विकल्प के साथ आता है। इसमें 128GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
Galaxy F Series के इस नए फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में टाइप-सी टु टाइप-सी चार्जिंग केबल दी गई है। फोन Android 11 पर आधारित OneUI 3.1 पर काम करता है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में NFC, Samsung Knox समेत अन्य कनेक्टिविटी फीचर भी दिए गए हैं।