सैमसंग हाई-एंड स्मार्टफोन में इंफिनिटी डिसप्ले और बेजल-लैस के साथ ही 18.5:9 एक्सपेक्ट रेशियो दिया जा रहा है। वहीं, साउथ कोरिया की फोन निर्माता कंपनी हर साल लो-एंड स्मार्टफोन भी पेश करती है। वहीं, अब इस साल लॉन्च हुए सैमसंग Galaxy J2 के अपग्रेडेड वर्जन के Galaxy J2 (2018) के बारे में लीक आ रही है। अपकमिंग, Galaxy J2 स्मार्टफोन की कुछ इमेज लीक हुई है, जिसमें फोन के कलर के बारे में पता चला है। Also Read - Samsung सस्ते में ला रहा फोल्डेबल फोन, लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक
Also Read - 6,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और Full HD+ डिस्प्ले वाले Samsung Galaxy F13 की पहली सेल, 416 रुपये महीने में लाएं घरwinfuture.de की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। हालांकि कई निर्माता अपने लेटेस्ट डिवाइस के साथ एक बेहतर स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दे रहे हैं। Also Read - 6,000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M32 फोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत
सैमसंग Galaxy J2 (2018) में 5-इंच का (540x 960 पिक्सल) सुपर AMOLED स्क्रीन दिया जा सकता है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 1.5जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी जा सकती है। वहीं, Galaxy J2 (2018) में 1.4GHz क्वाड-कोर Cortex-A53 CPU के साथ स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
फोटोग्रफी की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही दोनों फ्रंट और बैक कैमरा में एलईडी फ्लैश दिया गया है। सैमसंग Galaxy J2 (2018) में डुअल-सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, LTE Cat.4 और 802.11n वाई-फाई भी दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2,600एमएएच की बैटरी भी दी जा सकती है।
सैमसंग Galaxy J2 (2018) का वजन 153 ग्राम हो सकता है। साथ ही यह फोन एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर आधारित हो सकता है। वहीं, आने वाले हफ्तें में यह स्मार्टफोन रूस के साथ दूसरे मार्केट में भी उपलब्ध होंगे। वहीं, इस फोन की रिटेल कीमत €115 हो सकती है।