सैमसंग अपने तीन स्मार्टफोन को एक साथ सॉफ्टवेयर अपडेट दे रहा है। यह अपडेट खासतौर पर एंड्रॉइड नवंबर 2018 सिक्योरिटी पैच लेकर आता है। इन स्मार्टफोन में Galaxy J6+, Galaxy J4+ और Galaxy J2 Pro शामिल हैं। SamMobile के मुताबिक, यह अपडेट Galaxy J6+ के Firmware वर्जन को ‘J610FNXXU1ARK4’ में अपडेट कर देता है और यह फिलहाल जर्मनी में रोल-आउट हो रही है। Also Read - Samsung Galaxy A32 की कीमत हुई लीक, मिलेगा 64MP का कैमरा और दमदार बैटरी
Also Read - World’s most popular Android phone 2020: ये दुनिया का सबसे पॉपुलर एंड्रॉयड स्मार्टफोनGalaxy J4+ के लिए अपडेट Firmware वर्जन ‘J415FNXXU1ARK5’ और लेकर आती है और यह Ukraine में रोल-आउट की जारी है। आखिर में Galaxy J2 Pro के लिए ‘J250GDXU3ARK2’ Firmware वर्जन आता है। Also Read - Samsung Galaxy F62 Open Sale: 7000mAh बैटरी, 64MP कैमरा वाले Smartphone पर Flipkart में मिल रहा 2500 का Discount
इस अपडेट का मुख्य फीचर इसमें मिलने वाला नवंबर 2018 सिक्योरिटी पैच है। यह पैच एंड्रॉइड OS में शामिल 10 क्रिटिकल समस्याएं फिक्स करती है और 9 सैमसंग की अपनी सिस्टम लेवल की समस्याएं फिक्स करती है। हालांकि अपडेट फिलहाल कुछ चुनिंदा देशों में रोल-आउट हो रही है, लेकिन यह आने वाले कुछ हफ्तों में कई देशों में रोल-आउट हो सकती है।
Galaxy J4+ और Galaxy J6+ भारत में पहले से ही मौजूद हैं। स्मार्टफोन इसी साल सितंबर में लॉन्च किए गए थे और इनकी कीमत क्रमश: 10,990 रुपये और 15,990 रुपये है। दोनों ही डिवाइस 6-इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आते हैं और इनमें क्वॉलकॉम 425 SoC दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन में एक जैसे कनेक्टिविटी अॉप्शन दिए गए हैं। J4+ में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
दूसरी ओर Galaxy J6+ में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर शामिल है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा शामिल है। स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
You Might be Interested
8200