इस बार की लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफ़ोन सैमसंग गैलेक्सी J7 2017 में एक FHD रेजोल्यूशन वाली 5.5-इंच की डिस्प्ले होने वाली है साथ ही इसमें एक 12-मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा होगा। इसके अलावा आपको बता दें कि इस लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफ़ोन में सैमसंग का अपना एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर होने वाला है जो एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है और इसकी क्लॉक स्पीड 1.5GHz की है, साथ ही इसमें Mali-T830 GPU भी होने वाला है। फ़ोन में 3GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज होने वाली है, जिसमें से लगभग 11GB यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आपको ये भी बता दें कि फ़ोन में मौजूद दोनों ही कैमरा FHD विडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करते हैं। Also Read - सैमसंग के दो साल पुराने इन स्मार्टफोन्स को मिल रही है एंड्रॉइड ओरियो अपडेट
Also Read - सैमसंग गैलेक्सी J7 Nxt, J7 Core को मिला एंड्रॉइड 8.1 ओरियो OTA अपडेटइसे भी देखें: लेनोवो ने लॉन्च किया नया Smart Band HW01 फिटनेस ट्रैकर, जानें कीमत और फीचर्स Also Read - Samsung Galaxy J5 और J7 (2017) को मिला फरवरी का सिक्यूरिटी पैच
आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन को वाई-फाई सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है, और अब लगता है कि स्मार्टफ़ोन को जल्द ही पेश किया जाने वाला है। कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन पर कार्य किया जा रहा है किंतु अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई। लेकिन इससे पहले यह स्मार्टफोन भारत की इंपोर्ट एक्सपोर्ट वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था। जिसके बाद इसे ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन और एफसीसी से सर्टिफिकेशन मिला। वहीं, अब इसे वाई-फाई सर्टिफिकेशन वेबसाइट वाई-फाई अलायन्स से सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। इस लिस्टिंग में सामने आया है कि यह फोन एंड्राइड नॉगट पर आधारित होगा।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन (1920×1080) पिक्सल है। यह स्मार्टफोन एक्सनोस चिपसेट पर कार्य करता है। इसमें 3जीबी रैम है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
इसे भी देखें: शाओमी Redmi 4 इस महीने भारत में होगा लॉन्च
वहीं इस स्मार्टफोन की तुलना यदि सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016) से की जाए तो जे7(2016) में 5.5-इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 1.6गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम, 4जी एलटीई के साथ वोएलटीई, एनएफसी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए हैं।
इसे भी देखें: एंड्राइड स्मार्टफोन में आने वाली 10 समस्याएं और उनके समाधान
You Might be Interested
15990
Buy Now12190
Buy Now- samsung galaxy j7
- Samsung Galaxy J7 (2016)
- Samsung Galaxy J7 (2017)
- Samsung Galaxy J7 (2017) Bluetooth certified
- Samsung Galaxy J7 (2017) FCC
- Samsung Galaxy J7 (2017) Geekbench
- Samsung Galaxy J7 (2017) GFX
- Samsung Galaxy J7 (2017) India launch
- Samsung Galaxy J7 (2017) spotted
- Samsung Galaxy J7 (2017) Zauba
- Samsung Galaxy J7 features
- Samsung Galaxy J7 first impressions