Samsung ने इस साल जनवरी महीने में भारत में अपनी नई Galaxy M0-सीरीज को लॉन्च किया था। शुरुआत में इस सीरीज में Galaxy M10 और Galaxy M20 को लॉन्च किया था और बाद में इस सीरीज में कंपनी ने मार्च में इस सीरीज में Galaxy M30 को भी जोड़ा था। Samsung ने इस सीरीज में यूथ को टारगेट किया है। कंपनी ने इस सीरीज को मिड-रेंज सेगमेंट में चाइनीज कंपनियों के बढ़ते दबदबे को कम करने के लिए लॉन्च किया था। Galaxy M-सीरीज में शामिल ये तीनों स्मार्टफोन मार्केट में पहले से मौैजूद Xiaomi और Realme के स्मार्टफोन को टक्कर देते हैं। अब कंपनी इस सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M40 लॉन्च करने वाली है और लॉन्च से कुछ दिनों पहले एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक सैमसंग M-सीरीज ने भारत में अपनी उपलब्धता के बाद से 20 लाख युनिट्स बेच दिए हैं। Also Read - Samsung Galaxy M42 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, कीमत होगी 25 हजार से कम
Gadgets360 के मुताबिक, Samsung India के Mobile Business डिपार्टमेंट में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Asim Warsi का कहना है कि सैमसंग की यह नई Galaxy M-सीरीज भारत में फरवरी को सेल के लिए उपलब्ध कराई गई थी और इसके बाद से अभी तक इस सीरीज ने 20 लाख युनिट्स सेल की है। Warsi का कहना है कि इस नई रेंज ने कंपनी की ऑनलाइन सेल को पिछले साल के मुकाबले दो गुना बढ़ा दिया है। Also Read - 4GB RAM, 64GB स्टोरेज, 48MP क्वाड कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले Redmi Note 10 की आज Amazon पर सेल, जानें मिलने वाले ऑफर
Also Read - Samsung Galaxy S21 FE की तस्वीर लॉन्चिंग से पहले हुई लीक, मिलेंगे धांसू फीचर्स
जैसा की हमने आपको पहले बताया है कि Samsung इस सीरीज में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy M40 स्मार्टफोन जोड़ने जा रही है। इसे भारत में 11 जून को लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के टीजर को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया में रिवील कर दिया है। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि स्मार्टफोन Infinity-O Display और Snapdragon 600-series SoC के साथ आएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा शामिल होगा और साथ में इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा पंच होल डिस्प्ले के अंदर दिया होगा। Samsung Galaxy M सीरीज में यह कंपनी का चौथा स्मार्टफोन होगा।
इससे पहले आई कुछ लीक रिपोर्ट पर विश्वास किया जाएं तो Galaxy M40 स्मार्टफोन में 6.3-inch डिस्प्ले होगी और ये स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और ओरेंज कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए आएगा। Galaxy M40 स्मार्टफोन Galaxy M30 से ऊपर का वेरिएंट हो सकता है। Galaxy M40 स्मार्टफोन में Snapdragon 675 चिपसेट हो सकता है जो कि 6GB तक रैम के साथ लॉन्च हो सकता है। Galaxy M सीरीज के पुराने स्मार्टफोन की तरह Galaxy M40 स्मार्टफोन में भी लार्ज 5,000mAh बैटरी होगी जोकि फास्ट चार्ज को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन One UI पर ऑपरेट होगा जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड होगा।