Samsung Galaxy M02 की लॉन्च डेट सामने आई है। इस बजट स्मार्टफोन को 2 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। Amazon India पर इस स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया है जहां फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी रिवील किए गए हैं। यह स्मार्टफोन Rs 6XXX की कीमत में लॉन्च किया जाएगा। लिस्टिंग के मुताबिक इसकी कीमत 7,000 रुपये से कम होगी। Also Read - Google पर ये चीजें कभी न करें Search, पड़ेगा पछताना
दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में इस सीरीज के Galaxy M02s को लॉन्च किया है। यह इस सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन होगा जिसे कंपनी भारत में अगले महीने लॉन्च कर रही है। Galaxy M02s की तरह ही यह फोन भी 5,000mAh की दमदार बैटरी और बड़े 6.5 इंच के डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा। Also Read - Upcoming Smartphones launching in India in March 2021: Samsung, Xiaomi, Realme, OnePlus के ये दमदार स्मार्टफोन मार्च में होंगे लॉन्च
Amazon India के पेज पर लिस्ट हुए इस स्मार्टफोन का फ्रंट पैनल डिजाइन रिवील हुआ है। फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच वाला Infinity-V डिस्प्ले पैनल दिया गया है। लिस्टिंग में फोन के डिस्प्ले और बैटरी के बारे में जानकारी के बारे में ही शेयर की गई है। फोन में HD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी मिलेगी। Also Read - Telegram मेंं जुड़े WhatsApp वाले कई फीचर्स, चैटिंग (Chatting) का बदलेगा अंदाज
Samsung Galaxy M02s
जनवरी की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy M02s के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के HD+ Infinity V डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। फोन में वाटर ड्रॉप या टीयर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर पर काम करता है। ये 4GB तक RAM और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाई (Expand) जा सकती है।
फोन को को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। इसमें USB Type C, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन ड्यूल 4G सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन के बैक में 13MP + 2MP + 2MP के तीन कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है।
Features | Samsung Galaxy M02s |
---|---|
Price | 8999 |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 450 |
OS | Android 10 |
Display | Custom-TFT-6.5-inch-YES-1560×720 |
Internal Memory | 4GB RAM + 64GB (Expanded up to 1TB) |
Rear Camera | 13MP+2MP+2MP |
Front Camera | 5MP |
Battery | 5,000mAh |