Samsung Galaxy M02 की कीमत बढ़ गई है। कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन की कीमतों में इजाफा किया है। सैमसंग ने इस डिवाइस की कीमत 500 रुपये बढ़ा दी है। अब यह फोन 7,499 रुपये की कीमत कीमत पर आता है। पहले इसकी कीमत 6,999 रुपये थी। यह कीमत डिवाइस के बेस वेरिएंट की है। डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी वाला सैमसंग का यह स्मार्टफोन दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आता है। आइए जानते हैं इस डिवाइस की नई कीमत और फीचर्स। Also Read - Samsung Galaxy A32 5G सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, Galaxy Jump के नाम से हो सकता है लॉन्च
Samsung Galaxy M02 Price In India
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 2GB RAM + 32GB स्टोरेज और 3GB RAM + 32GB स्टोरेज में आता है। कंपनी ने इस डिवाइस के दोनों वेरिएंट की कीमतों में इजाफा किया है। बढ़ोतरी के बाद स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये हो गई है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट यानी 3GB RAM + 32GB स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये हो गई है, जो 7,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। इस डिवाइस को Amazon.in, सैमसंग की वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। Also Read - Samsung Galaxy Quantum 2 से उठा पर्दा, जानें इसकी खूबियां
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M02 में 6.5-inch का HD+ Infinity-V डिस्प्ले मिलता है। फोन में MediaTek का प्रोसेसर है। डिवाइस 2GB RAM + 32GB स्टोरेज और 3GB RAM + 64GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित One UI पर काम करता है। Also Read - Samsung Galaxy Quantum2 या Galaxy A82 की तस्वीरें लीक, डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा
Galaxy M02 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 13MP का है। इसके अलावा फोन में 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। Samsung के इस सस्ते स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनमें ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड शामिल हैं।