Samsung Galaxy M02s स्मार्टफोन आज (7 दिसंबर) इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा। यह साल 2021 में लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला फोन है। Galaxy M02s को Amazon पर टीज किया गया है, जिससे फोन के कई खास फीचर्स के बारे में खुलासा हुआ है। साथ ही Samsung ने हाल में गैलेक्सी M02s को नेपाल में लॉन्च किया है। इससे भी फोन के बारे में काफी कुछ पता चल चुका है। आइए आपको Samsung Galaxy M02s के बारे में डीटेल में बताते हैं। Also Read - OPPO Find X3 Pro सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट, सामने आए फीचर्स
लॉन्च डीटेल (Samsung Galaxy M02s launch Detail)
Galaxy M02s को 7 जनवरी को दोपहर 1 बजे लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग इस फोन के लॉन्च की लाइवस्ट्रीमिंग नहीं करेगा। उम्मीद है कि कंपनी दोपहर 1 बजे अमेजन पर इसकी कीमत और सेल डेट की घोषणा करेगी। Also Read - Redmi Note 10 और Mi 11 Series की लॉन्च से पहले फीचर्स आए सामने
कितनी हो सकती है कीमत? (Galaxy M02s price in India expected)
Samsung Galaxy M02s को नेपाल में 15,999 NPR (नेपाल की करेंसी), यानी करीब 10 हजार रुपये में लॉन्च किया गया है। इससे संकेत मिलते हैं कि इंडियन मार्केट में इस स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम दाम में पेश किया जा सकता है। नेपाल में इस फोन को ब्लू, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale 2021: धमाकेदार ऑफर, Samsung Galaxy S20+ पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
क्या होंगी खूबियां? (Samsung Galaxy M02s specifications)
Galaxy M02s में 6.5-इंच HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है। यह वॉटरड्रॉप नॉच और टॉप व साइड में स्लिम बेजल्स के साथ आता है। नेपाल में लॉन्च किए गए गैलेक्सी एम02एस में Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर और 4GB रैम दिए गए हैं।
Samsung Galaxy M02s में 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्राइड 10 पर आधारित OneUI पर काम करता है।
कैमरे की बात करें, तो सैमसंग का यह बजट स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।