Samsung Galaxy M02s Price in india: सैमसंग ने गुरुवार को इंडियन मार्केट में Galaxy M02s स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। यह कंपनी का नया बजट स्मार्टफोन है, जिसे 9 हजार रुपये से कम दाम में बाजार में उतारा गया है। Samsung Galaxy M02s को नेपाल में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इस फोन में 5000mAh बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6.5 इंच डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं। Also Read - Samsung Galaxy M02s की सेल शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स की डीटेल
गैलेक्सी M02s की कीमत (Samsung Galaxy M02s Price)
सैमसंग गैलेक्सी M02s को दो वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट का दाम 8999 रुपये, जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 9999 रुपये है। Also Read - Samsung Galaxy A32 और Galaxy A12 जल्द होंगे लॉन्च, लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन को Amazon, Samsung.com और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। अभी सेल डेट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि जल्द इसकी बिक्री शुरू होगी। Also Read - Amazon Republic Day sale: कम कीमत पर चाहते हैं दमदार स्मार्टफोन, इस लिस्ट में मिलेगा आपको बेस्ट ऑप्शन
गैलेक्सी M02s के स्पेसिफिकेशन्स (Galaxy M02s specifications)
Samsung Galaxy M02s में 6.5-इंच HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर, 4GB तक रैम और 64 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज हैं। सैमसंग का यह बजट स्मार्टफोन ऐंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Galaxy M02s में रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। फोन का मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर कैमरा सेटअप में शामिल हैं। फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Samsung Galaxy M02s स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जो आपको फोन के साथ ही मिलेगा। सैमसंग का यह सस्ता स्मार्टफोन रेड, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।