Samsung Galaxy M02s को भारत में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस बजट स्मार्टफोन का माइक्रोसाइट लाइव कर दिया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M01s का अपग्रेडेड वर्जन होगा। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को ‘Max Up’ टैगलाइन के साथ टीज किया है। फोन में Max डिस्प्ले और Max परफॉर्मेंस फीचर दिया जाएगा। Galaxy M02s के माइक्रोसाइट पर फोन के कुछ फीचर्स टीज किए गए हैं। साथ ही, फोन का डिजाइन भी रिवील हुआ है। इस स्मार्टफोन को 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। Also Read - Poco M3 भारत में 2 फरवरी को होगा लॉन्च, मिलेगी 6000mAh की बैटरी
Galaxy M02s को 7 जनवरी को दिन के 1 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के Infinity-V HD डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा। फोन के परफॉरमेंस की बात करें तो ये Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन 4GB RAM सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। कंपनी ने इसके बैक पैनल डिजाइन को रिवील नहीं किया है। फोन के रियर कैमरा सेट-अप के बारे में फिहलाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। Also Read - Samsung Galaxy A02 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
संभावित फीचर्स
माइक्रोपेज के मुताबिक, कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 10,000 की बजट में बेस्ट गेमिंग और बेस्ट फोटोग्राफी और परफॉर्मेंस के साथ आएगा। पिछले दिनों सामने आए लीक्स पर नजर डालें तो ये ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आएगा। इसके बैक में 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 2MP के दो अन्य कैमरे दिए जा सकते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया जा सकता है। Also Read - ZTE Blade X1 Launched : 48MP कैमरे वाला एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
यह स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित OneUI 2.5 के साथ आएगा। फोन में चार्जिंग के लिए माइक्रोयूएसबी चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। फोन डुअल 4G सिम कार्ड सपोर्ट और माइक्रोयूएबी चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। Samsung Galaxy M02s का सीधा मुकाबला Redmi 9 सीरीज और Realme Narzo सीरीज के साथ होगा।