सैमसंग ने हाल में ही अपकमिंग M-सीरीज स्मार्टफोन की लॉन्च डेट बताई है। कंपनी की बजट सीरीज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M02s भारतीय बाजार में 7 जनवरी को लॉन्च होगा। हालांकि भारतीय बाजार में लॉन्चिंग से पहले यह स्मार्टफोन नेपाल में लॉन्च हो गया है। सैमसंग का यह बजट स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और Infinity-V डिस्प्ले दिया है। Also Read - 13MP के ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh वाले Samsung Galaxy M02s पर मिल रहा Offer
Samsung Galaxy M02s price
नेपाल में यह स्मार्टफोन तीन रंग- ब्लू, ब्लैक और रेड में लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इसकी कीमत 15,999 रुपये (नेपाल) रखी है। यह कीमत फोन के एक मात्र 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। हालांकि भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन 10 हजार रुपये के बजट में लॉन्च होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में इसकी कीमत 9,999 रुपये हो सकती है। इस सीरीज के पिछले फोन की कीमत 8,999 रुपये थी। Also Read - Nokia 1.4, Nokia 6.4 5G और Nokia 7.4 5G जल्द होंगे लॉन्च, सामने आए फीचर्स
Galaxy M02s specifications
Samsung Galaxy M02s के कुछ स्पेसिफिकेशन्स पहले ही कंफर्म हो गए थे। नेपाल में लॉन्चिंग के बाद इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठ गया है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 1560 x 720 pixels रेजलूशन और नॉच के साथ आता है, जिसे सैमसंग Infinity-V डिस्प्ले कहती है। यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर पर काम करता है। Also Read - OnePlus 9, OnePlus 9 Pro की नई लीक, सामने आए कई फीचर्स
फोन में 4GB RAM और 64GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य लेंस 13 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
स्मार्टफोन Android 10 आधारित OneUI पर काम करता है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।