सैमसंग अपनी गैलेक्सी On-सीरीज और गैलेक्सी J-सीरीज को नई गैलेक्सी M-सीरीज से बदल रहा है। दोनों ही स्मार्टफोन भारत में 28 जनवरी को लॉन्च किए जाएंगे। इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोन अमेजन इंडिया एक्सक्लूसिव होंगे और सैमसंग की ऑनलाइन शॉप से भी खरीदें जा सकेंगे। गैलेक्सी M10 की शुरुआती कीमत 7,990 रुपये होगी, जो कि इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए होगी। इसके अलावा इसका एक 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी होगा, जिसकी कीमत लगभग 9,490 रुपये होगी।
दूसरी ओर गैलेक्सी M20 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये होगी और इसके जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये होगी। हमें इन स्मार्टफोन्स की लीक्स के जरिए मुख्य स्पेसिफिकेशंस पहले ही पता चल चुकी है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओरियो के साथ लॉन्च किए जाएंगे, जो कुछ यूजर्स के लिए थोड़ी निराशा वाली बात है। आपको बता दें कि जो यूजर्स इन स्मार्टफोन्स को खरीद रहे हैं, उन्हे एंड्रॉइड 9 पाई के लिए थोड़ा समय और इंतजार करना होगा। सैमसंग Members ऐप के जरिए पता चला है कि स्मार्टफोन्स को एंड्रॉइड 9 पाई अपडेट 2019 के तीसरी तीमाही (अगस्त महीने में कभी भी) तक मिलेगी।
इससे पहले आए कुछ लीक्स के मुताबिक गैलेक्सी M10 में 6.2-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले होगी। इसके अलावा इसमें हैक्सा-कोर Exynos 5 सीरीज का 7882 SoC होगा। स्मार्टफोन 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम ऑप्शन में आएगा और साथ ही इसमें 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज होगी। इसमें बैक में 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल सेंसर कैमरा होगा।
गैलेक्सी M20 में 6.3-इंच फुल HD+ डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन में Exynos 7904 SoC दिया जा सकता है, साथ ही इसमें 3 जीबी / 4 जीबी रैम और 32 जीबी / 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन की मुख्य विषेशता इसमें शामिल 5,000mAh बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है।