सैमसंग ने रिलायंस जियो यूजर्स के लिए गैलेक्सी M10 और गैलेक्सी M20 की एक्सक्लूसिव सेल की घोषणा की है। घोषणा के अनुसार, सेल 22 फरवरी यानी आज 12:00PM से शुरू होकर 1:00PM तक चलेगी। कंपनी का कहना है कि इस सेल के दौरान रिलायंस जियो यूजर्स गैलेक्सी M10 और गैलेक्सी M20 को अमेजन इंडिया पर होने वाली कॉमन फ्लैश सेल से पहले ही खरीद सकते हैं। इस स्पेशल सेल के दौरान जियो यूजर्स को गैलेक्सी M डिवाइस पर “स्पेशल डबल डाटा ऑफर” भी मिलेगा। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
स्मार्टफोन्स को खरीदने के इच्छुक रिलायंस जियो यूजर्स Samsung.com के साथ-साथ Jio.com और MyJio ऐप में जाकर इस सेल में भाग ले सकते हैं। वेबसाइट्स और ऐप में जियो नंबर से लॉगइन करने के बाद यूजर्स को सेल के बैनर पर क्लिक करना है और उनको डिवाइस को खरीदने का मौका मिल जाएगा। Also Read - Samsung Galaxy M12 जल्द होगा भारत में लॉन्च, कम दाम में मिलेगी 6000mAh की बैटरी
Also Read - Top selling smartphone in the world: Apple का दबदबा, Samsung और Xiaomi के ये स्मार्टफोन टॉप-10 में शामिल
सैमसंग Galaxy M10 और Galaxy M20: कीमत और ऑफर्स
Galaxy M10 की शुरुआती कीमत 7,990 रुपये है और इसमें 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है। दूसरी ओर सैमसंग Galaxy M20 के 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है और इसके 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,990 रुपये में पेश किया गया है। दोनों स्मार्टफोन को ओशियन ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
कंपनी रिलायंस जियो के साथ मिलकर जियो यूजर्स को Jio डबल डाटा ऑफर के तहत 3,110 रुपये तक के बेनिफिट्स के साथ ही 198 रुपये और 299 रुपये के प्लान पर 10 रिचार्ज तक डबल डाटा ऑफर भी दे रही है।