Published:Fri, December 06, 2019 4:10pm
By Hindi Staff
Samsung Galaxy M10s को अभी तक की सबसे कम कीमत 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत आपको सैमसंग के ई-शॉप में मिलेगी। इस प्राइस में स्मार्टफोन का 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीदा जा सकता है। आपको याद दिला दें कि Galaxy M10s को भारत में 8,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। बायर्स इस स्मार्टफोन को Piano Black और Stone Blue कलर में खरीद सकते हैं। वहीं अमेजन इंडिया पर यह स्मार्टफोन 8,499 रुपये और फ्लिपकार्ट पर 9,280 रुपये में मिल रहा है।
Samsung Galaxy M10s को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 8,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। लेकिन इसे सैमसंग के सैमसंग के ई-शॉप में 7,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
Galaxy M10s में 6.4-इंच की HD+ Super AMOLED Infinity-V डिस्प्ले दी है। इसकी डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल्स का है और यह डिस्प्ले 19.5:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। फोन में कंपनी ने Exynos 7884B प्रोसेसर दिया है, जो 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें Mali-G71 MP2 GPU शामिल है। इस स्टोरेज को यूजर्स microSD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। Galaxy M30s में Android बेस्ड OneUI कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल है।
डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 5-मेगापिक्सल का सेकंड्री लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Galaxy M30s में WiFi, Bluetooth 5.0, A-GPS, GLONASS आदि फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें FM Radio भी शामिल किया गया है।