Samsung Galaxy M12 Launch Detail: सैमसंग कई स्मार्टफोन्स पर काम कर रहा है, जो अलग-अलग सेगमेंट में आएंगे। इनमें से एक फोन Galaxy M12 है। 91mobiles की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने इसका मास प्रॉडक्शन शुरू कर दिया है, जिसका मतलब है कि Samsung Galaxy M12 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इस फोन की लाइव तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे गैलेक्सी एम12 की डिजाइन के बारे में भी खुलासा हुआ है। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
Samsung Galaxy M12 डिजाइन डीटेल
Galaxy M12 की लेटेस्ट तस्वीर से साफ हुआ है कि यह फोन इनफिनिटी-V डिस्प्ले के साथ आएगा। सेल्फी कैमरे के लिए दिया गया यह V-शेप कटआउट काफी छोटा होगा। फोन के टॉप एज पर सिम-इजेक्टर ट्रे और माइक्रोफोन मिलने की उम्मीद है। Also Read - Samsung Galaxy A52 5G जल्द होगा लॉन्च, मिला Bluetooth सर्टिफिकेशन
इससे पहले आए लीक्स की मानें, तो सैमसंग के इस नए बजट स्मार्टफोन में रियर में स्क्वॉयर-कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। फिंगरप्रिंट स्कैनर पावर बटन के नीचे दिया जा सकता है। USB टाइप-C, 3.5mm हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल फोन के नीचे की तरफ मिलेंगे। Also Read - LG K42 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 5 कैमरे और 4000mAh बैटरी
मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स (Samsung Galaxy M12 expected specifications)
रिपोर्ट्स के अनुसार, गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन ऐंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में Exynos 850 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम मिलने की उम्मीद है। इसमें 6.7 इंच इनफिनिटी-V एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आएगा।
Galaxy M12 की बैटरी इसकी सबसे खास खूबियों में से एक होगी। इस बजट स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। कैमरे की बात करें, तो इसमें रियर में फ्लैश के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप मिल सकता है। हालांकि, कैमरा सेंसर्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
कितनी होगी कीमत?
Galaxy M12 की कीमत के बारे में भी अभी डीटेल सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसकी कीमत 11 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है।