Samsung Galaxy M12 के बारे में एक और नई लीक सामने आई है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आ सकता है। इस बजट स्मार्टफोन के कैमरे और वॉलपेपर के बारे में जानकारी सामने आई है। दक्षिण कोरियाई कंपनी अगले कुछ महीनों में Galaxy A और Galaxy M सीरीज के कई स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस बजट स्मार्टफोन के बारे में जो पहले लीक्स सामने आए थे उसमें क्वाड रियर कैमरा सेट-अप होने की बात कही जा रही थी। Also Read - Samsung से Xiaomi तक, इन प्रीमियम फोन्स की कीमत में भारी कटौती
Galaxy M12 की नई लीक के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को “Lottie” कोडनेम से लिस्ट किया गया है जिसमें फोन के बैक में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर देखा गया है। इसके अलावा फोन के बैक में दो अन्य कैमरे और एक LED फ्लैश लाइट देखने को मिली है। TechNikNews.net की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में प्राइमरी सेंसर के अलावा एक 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक 2MP का कैमरा दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है। Also Read - Xiaomi, Samsung, OnePlus... 20 हजार रुपये तक सस्ते हो गए ये धांसू स्मार्टफोन
Samsung Galaxy M12
Samsung Galaxy M12 के अलावा कंपनी के एक और मिड रेंज स्मार्टफोन SM-F127 के बारे में लीक्स सामने आए हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Galaxy M12 का रीब्रांड मॉडल हो सकता है। इस फोन को Galaxy F12 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स काफी हद तक एक जैसे ही हैं। Also Read - Samsung Galaxy M12 जल्द होगा भारत में लॉन्च, कम दाम में मिलेगी 6000mAh की बैटरी
Galaxy M12/F12 में 6.5 इंच का Infinity-V HD+ या FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में बजट रेंज के Exynos 850 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। तीन स्टोरेज ऑप्शन- 3GB RAM + 32GB, 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में आ सकता है। फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है। यह फोन Android 11 पर आधारित OneUI 3.0 के साथ आने की उम्मीद है।