सैमसंग ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में दमदार फीचर्स के साथ आता है। फोन में 6000mAh की बैटरी, 48MP कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। डिवाइस में ब्रांड ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। 4G सपोर्ट वाला सैमसंग का यह स्मार्टफोन कई RAM और स्टोरेज विकल्प में आता है। फोन में स्कॉयर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो हाल में आए Galaxy A12 में देखने को मिला था। Also Read - Samsung Galaxy A32 5G सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, Galaxy Jump के नाम से हो सकता है लॉन्च
Samsung Galaxy M12 Price In India
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। डिवाइस के बेस वेरिएंट यानी 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि इसके हायर वेरिएंट यानी 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 13,499 रुपये है। हालांकि स्मार्टफोन 9999 रुपये की कीमत पर अमेजन से खरीदा जा सकता है। Also Read - Samsung Galaxy Quantum 2 से उठा पर्दा, जानें इसकी खूबियां
डिवाइस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड्स पर मिल रहा है। फोन की पहली सेल 18 मार्च को होगी। यह स्मार्टफोन Samsung की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon.in के साथ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन तीन कलर- ब्लू, ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च हुआ है। Also Read - Amazon Sale: 6GB RAM, 128GB स्टोरेज, 6000mAh बैटरी, 48MP कैमरे वाले Samsung Galaxy M12 पर शानदार डील, 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन में 6.5-inch का HD+ Infinity-V डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 720×1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित OneUI 3.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 48MP का है। इसके साथ फोन में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। Samsung Galaxy M12 में इन हाउस Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन 4GB और 6GB RAM के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज विकल्प में लॉन्च हुआ है। Galaxy M12 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, और USB Type-C पोर्ट के साथ 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलता है। यह स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी और 15W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।