Samsung Galaxy M12 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन को हाल में ही वियतनाम में लिस्ट किया गया है। जल्द ही कंपनी इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि, यह किस तारीख को लॉन्च होगा इसकी जानकारी नहीं है। टिप्स्टर stufflistings के मुताबिक, Samsung Galaxy M12 की कीमत 12 हजार रुपये से कम होगी। चूंकि यह स्मार्टफोन वियतनाम की वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है, इसलिए इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है। Also Read - 6GB RAM, 128GB स्टोरेज, 12MP + 12MP + 12MP कैमरे वाले Samsung Galaxy Note 10 Lite पर 15 हजार रुपये का डिस्काउंट, Amazon पर मिल रही डील
Samsung Galaxy M12 के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में 6.5-inch का PLS TFT LCD डिस्प्ले मिलता है। इसकी स्क्रीन 720 x 1600 pixels रेजलूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और इनफिनिटी-वी नॉच के साथ आएगी। स्मार्टफोन में कंपनी 8nm का Samsung Exynos 850 चिपसेट देगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन को तीन कॉन्फिग्रेशन- 3GB/4GB/6GB RAM और 32GB/64GB/128GB स्टोरेज में लॉन्च कर सकती है। Also Read - 48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 128GB तक स्टोरेज वाले Galaxy A12 को Rs 612 महीने में खरीदें, Samsung Days Sale में मिल रहा ऑफर
स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका मेन लेंस 48MP का होगा। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 5MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का सेंसर मिलेगा। Also Read - Samsung Days Sale: सस्ते में खरीदें Galaxy A, Galaxy M और Galaxy F सीरीज के फोन, मिल रहा है जबरदस्त ऑफर
Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्मट पर आधारित One UI 3.0 पर काम करेगा। फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। भारत में इस डिवाइस को कंपनी 12 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक रूप से इस डिवाइस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
Galaxy A12 भी हुआ लॉन्च
हाल में ही सैमसंग ने अपनी ए-सीरीज में ऐसे ही फीचर्स वाला एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन को कंपनी ने 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस फोन में भी कंपनी ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी और 15W की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
You Might be Interested
12999